‘Pink WhatsApp’ एक झटके में कर सकता है सबकुछ खत्म! पुलिस ने दी चेतावनी।।

Pink WhatsApp: आज के समय में यह कहना गलत नहीं होगा की आजकल लोग अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, जिसके चलते यहां आये दिन कोई न कोई स्कैम आता ही रहता है।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Pink WhatsApp: आज के समय में यह कहना गलत नहीं होगा की आजकल लोग अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, जिसके चलते यहां आये दिन कोई न कोई स्कैम आता ही रहता है। इसी श्रेणी में आता है पिंक व्हाट्सअप स्कैम। जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है। पिंक व्हाट्सप, रियल व्हाट्सअप का एक क्लोन व्हाट्सअप है जो देखने में काफी एक्ट्रैक्टिव लगता है। इस व्हाट्सप को किसी 3rd पार्टी developers द्वारा क्रिएट किया गया है। पिंक व्हाट्सअप गूगल प्लेस्टोर या एप्पल एप स्टोर नहीं मिलेगा। 

लोग इस पिंक व्हाट्सअप को इसलिए डाउनलोड कर रहें हैं क्योंकि इसमें कुछ ऐसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं जो रियल व्हाट्सअप पर मौजूद नहीं हैं। जैसे डिलीट संदेशों को भी देख लेना, फॉरवर्ड लेवल हाईड कर लेना आदि। लेकिन ये प्राइवेसी के लिहाज से एकदम ठीक नहीं माना गया है, इससे आपकी प्राइवेट इन्फॉर्मेशन लीक होने का खतरा हो सकता है। जिससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो