'जॉर्ज सोरोस को नमस्ते कहो', एलन मस्क ने प्रदर्शनकारी को दिया करारा जवाब

एलन मस्क ने 2024 में चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हत्या के प्रयासों का भी उल्लेख किया और बताया कि कैसे वे लगभग सफल हो गए थे. जब एक प्रदर्शनकारी ने उन्हें बीच में रोका तो एलन मस्क ने जवाब दिया और उससे कहा कि जॉर्ज को मेरा प्रणाम कहो.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर सोरोस फंड मैनेजमेंट के चेयरमैन जॉर्ज सोरोस पर तंज कसा है. विस्कॉन्सिन टाउनहॉल में अपने भाषण के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने उन्हें बीच में रोकने की कोशिश की, जिसके जवाब में एलन मस्क ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने प्रदर्शनकारी से कहा कि जॉर्ज को मेरा नमस्कार कहना और उसे 'हाय' बोलना.

एलन मस्क ने आगे कहा कि ये तो तय था कि कुछ सोरोस के समर्थक इस भीड़ में होंगे. जॉर्ज को मेरा सलाम कहना. जॉर्ज सोरोस को मेरी तरफ से 'हाय' बोलना. उनकी इस टिप्पणी के बाद भीड़ में "यूएसए, यूएसए" के नारे गूंजने लगे, जिनका मस्क ने समर्थन किया.

मस्क ने ट्रंप पर हुए हमलों का जिक्र किया

एलन मस्क उस समय अपनी सुरक्षा चिंताओं और DOGE हेड के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने ये पद संभाला है, उन्हें कई मौत की धमकियां मिल चुकी हैं. इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी ने उनकी बात काटने की कोशिश की, जिस पर मस्क ने उसे जॉर्ज सोरोस का संदर्भ देते हुए जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि बहुत सारी मौत की धमकियां मिली हैं, मुझे आपको ये बताना ही पड़ेगा. मेरी सुरक्षा टीम ने कहा कि ये संख्या 18,000 से घटकर 17,000 हो गई है. लेकिन आप देख सकते हैं कि ये लोग कितने पागल हैं- दो लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की थी और वे लगभग सफल हो गए थे.

इजरायल को लेकर भी सोरोस पर साधा निशाना

ये पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने जॉर्ज सोरोस की आलोचना की हो. इससे पहले भी उन्होंने सोरोस पर मानवता से नफरत करने का आरोप लगाया था, खासकर इजरायल को लेकर. उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा था, जिसमें इजरायली UN एंबेसडर गिलाद एर्डन ने सोरोस की हमास समर्थक NGOs को $15 मिलियन की फंडिंग के लिए आलोचना की थी. मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जॉर्ज सोरोस की मानवता से नफरत में इजरायल भी शामिल है.

सोरोस और मस्क के बीच विवाद

एलन मस्क और सोरोस के बीच पहले से ही कई मुद्दों पर टकराव रहा है. वो लगातार सोरोस पर राजनीतिक हस्तक्षेप और वैश्विक नीतियों को प्रभावित करने के आरोप लगाते रहे हैं. वहीं, कई बार उन्होंने सोरोस समर्थित संस्थानों को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

calender
31 March 2025, 07:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag