14 Apps Ban In India : भारत सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, पाकिस्तान के 14 मैसेंजर एप्स पर लगाया बैन

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान के 14 मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

सोमवार 1 मई को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान एप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान के 14 मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया है। सूत्रों के अनुसार इन एप्स का इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। वो इन एप्स के माध्यम से पाकिस्तान में आतंकियों को संदेश भेजते थे।

इस बात का खुलासा भारत की कई जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में हुआ है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह एक्शन लिया। रिपोर्ट में कहा गया कि कश्मीर में आतंकवादी इन सभी मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके ऑन-ग्राउंड वर्कर्स को मैसेज सेंड करने और चैटिंग करने के लिए करते थे।

इन एप्स पर लगा बैन

जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में पता चला कि जिन कंपनियों ने इन 14 एप्स को डेवलप किया है। उनके ऑफिस भारत में नहीं हैं और इन एप्स को बाहर से ऑपरेट किया जा रहा है। आपको बता दें कि इन एप्स को इस तरीके से डिजाइन किया गया है इन्हें ट्रैक नहीं किया जा सकता है। साथ ही इनके डेवलपर्स का पता भी नहीं लगाया जा सकता।

भारत सरकार ने जिन एप्स पर रोक लगाई है। उसमें उनमें IMO, Element, Crypviser, Enigma, Briar, BChat, Nandbox, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Conion, Second line, Zangi, Threema जैसे एप्स से नाम शामिल हैं।

देश की सुरक्षा के लिए खतरा

पाकिस्तान के 14 मोबाइल एप्लीकेशन को जम्मू और कश्मीर में आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जा रहा था। जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते थे। एक अधिकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों की मदद से ऐसे ऐप्स की पहचना की गई, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं और भारतीय कानूनों का पालन नहीं करते हैं। इन ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के तहत ब्लॉक किया गया है।

पहले भी एप्स पर लग चुका है बैन

इससे पहले केंद्र सरकार ने फरवरी में चीन से संबंधित लोन व बेटिंग वाले लगभग 125 ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार ने अब तक चीन के 250 से ज्यादा ऐप इंडिया में बैन हो चुके हैं। इनमें TikTok, UC Browsers और PUBG Mobile शामिल हैं।

calender
01 May 2023, 12:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो