30 घंटे बैटरी, सराउंड साउंड और टच कंट्रोल, itel ने लॉन्च किए शानदार इयरबड्स

अगर आप किफायती दाम में नए इयरबड्स लेना चाहते हैं तो itel अपनी नई पेशकश लेकर हाजिर है. कंपनी ने S9 Ultra इयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो 30 घंटे का प्लेटाइम देते हैं.

calender

अगर आप सस्ते दाम में अच्छे फीचर्स वाले इयरबड्स की तलाश में हैं, तो itel ने अपनी नई पेशकश लॉन्च की है. कंपनी ने भारत में अपने नए वायरलेस इयरबड्स S9 Ultra को लॉन्च किया है. ये इयरबड्स डुअल टोन डिजाइन में पर्लसेंट फिनिश के साथ आए हैं. कंपनी का कहना है कि ये इयरबड्स 360 डिग्री सराउंड साउंड देते हैं, जिससे म्यूजिक सुनने का अनुभव और बेहतर हो जाता है. आइए जानते हैं इनके और फीचर्स के बारे में.

30 घंटे का प्लेटाइम

itel के इन इयरबड्स में 400 mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 घंटे का प्लेटाइम देती है. इन इयरबड्स में AI एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी भी है, जो कॉल करते समय आसपास के शोर को खत्म कर देती है और आपको बिलकुल साफ आवाज मिलती है. ये इयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ वाटर रजिस्टेंट हैं, यानी हल्के पानी के छींटे या पसीने से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. आप इन्हें वर्कआउट और बाहरी गतिविधियों के दौरान आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

कनेक्टिविटी

इन इयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कनेक्टिविटी फास्ट और स्टेबल रहती है. इसमें 10mm के ड्राइव्स हैं, जो साउंड डिलीवरी को और बेहतर बनाते हैं. इसके साथ ही इसमें टच कंट्रोल और वॉइस एक्टिवेशन सपोर्ट भी है, जिससे म्यूजिक प्ले या कॉल उठाने के लिए एक टच से काम हो जाता है. चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. ये इयरबड्स स्पेस ग्रे और डेजल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.

कीमत

itel ने इन S9 Ultra इयरबड्स को 899 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. आप इन्हें देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं और कंपनी इन्हें एक साल की वारंटी के साथ दे रही है. First Updated : Thursday, 16 January 2025