5G Technology : भारत में तेजी से बढ़ रहे 5जी नेटवर्क के यूजर्स, साल 2028 तक दुनिया से आगे निकलने का अनुमान
5G Technology : एरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2028 तक भारत में 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन के 700 मिलियन पहुंचने का अनुमान है।
5G Technology In India : भारत में बड़ी संख्या में लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से इंटरनेट का उपयोग भी बढ़ेना लगा है। देश में 5जी नेटवर्क के आने के बाद लोगों को पहले से अच्छी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगी है। यही कारण है कि भारत में 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन बढ़ते जा रहे हैं। साल 2022 तक यह 10 मिलियन पहुंच गया था और इसके 2028 के अंत तक 700 मिलियन पहुंचने की संभावना है।
एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट
बुधवार 21 जून को एरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट में 5जी नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2028 तक भारत में 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन के 700 मिलियन पहुंचने का अनुमान है। हर स्मार्टफोन का औसत डेटा ट्रैफिक 2022 में 26 जीबी प्रति माह दर्ज किया गया। जोकि 2028 में लगभग 62 जीबी प्रति माह होने का अनुमान है।
पांच सालों में होंगे 1.2 अरब मोबाइल यूजर
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत अगले पांच सालों में मोबाइल यूजर्स की संख्या 1.2 अरब पहुंच जाएगी। साथ ही दुनियाभर के 5जी बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगी। इस दौरान 4.6 अरब लोग 5जी नेटवर्स का इस्तेमाल करेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 5जी के यूजर का प्रभाव 4जी पर पड़ेगा। भारत में 2022 अंत तक 4जी के 82 करोड़ यूजर थे, जो 2028 में 32 करोड़ से कम होकर 50 करोड़ हो जाएगी।
भारत में मोबाइल डेटा ट्रैफिक
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में 2022 में मोबाइल सब्सक्रिशन 76 फीसदी से 2028 में 93 प्रतिशत होने का अनुमान है। वहीं कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक 2022 में 18 एक्साबाइट से बढ़कर हर महीने 2028 में 58 ईबी होने की संभावना है। साथ ही मोबाइल सब्सक्रिप्शन बढ़कर 1.2 बिलियन हो सकता है।