भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। स्कूल-कॉलेज में दाखिला, घर का पता, ट्रेन की टिकट समेत कई कार्यों में आधार कार्ड का इस्तेमाल जरूर होता है। इसक अलावा अब तो इस कार्ड को पैन कार्ड से भी जोड़ दिया गया है। इस कार्ड के माध्यम से किसी व्यक्ति से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर ली जाती है।
अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड धारकों के लिए दो नई सुविधाएं शुरू की है। इसी सुविधा से आप पता लगा पाएंगे कि जाने अनजाने में आपका आधार कार्ड किसी फर्जी जगह पर लिंक तो नहीं हैं।
देश के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI दो नई सेवाओं शुरू की हैं। इसके तहत नागरिक ऑनलाइन मोबाइल नंबर और वेरिफाई प्रक्रिया शुरु की है। जिसके अंदर आप आपका आधार कार्ड किसी फर्जी मोबाइल नंबर या ईमेल से लिंक तो नहीं इसका पता लगा पाएंगा। यह जानने के लिए आप UIDAI का ऐप और वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
आधार यूजर्स उनका आधार कार्ड किसी फर्जी मोबाइल नंबर व ईमेल से लिंक तो नहीं, यह पता करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से यानी UIDAI ऑफिशियल साइड पर विजिट करना होगा। इसके लिए हम आपको पूरी प्रकिया के बारे में बताते हैं।
• सबसे पहले आधार यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में UIDAI की अधिकारिक साइट पर ऑपन करनी होगी।
• फिर आपको इसके My Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद Aadhaar Services पर क्लिक करें।
• बाद में कार्ड धारक Verify Mobile/Aadhaar number पर टैप करें।
• इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ऑपन होगा। वहां पर आप मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से वेरिफाई कर सकते हैं।
• आपको बता दें कि दोनों प्रक्रिया में आपको आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ कैप्चा कोड डालना होगा।
• लास्ट में ओटीपी से मोबाइल और ईमेल वेरिफाई हो जाएगा। First Updated : Thursday, 04 May 2023