Laptop के बाद अब Smartphone मार्केट में एंट्री! 15 अप्रैल को पहली बार Acer लॉन्च करेगा दो दमदार फोन्स

Acer 15 अप्रैल 2025 को भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 लॉन्च करने जा रही है, जो MediaTek प्रोसेसर और Android 14 पर आधारित होंगे. इन फोन्स में HD+ डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी और क्रमशः 16MP व 20MP कैमरा सेटअप मिलेगा.

लैपटॉप की दुनिया में पहचान बनाने वाली मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी Acer अब भारत के स्मार्टफोन बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी 15 अप्रैल 2025 को अपने दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है, जिनके नाम Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 बताए जा रहे हैं. लॉन्च से पहले ही इन दोनों डिवाइसेज को Amazon के साथ-साथ कई प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट किया जा चुका है.

खास बात तो ये है कि Acer इन स्मार्टफोन्स के जरिए बजट सेगमेंट में धाक जमाने की तैयारी में है. दोनों ही स्मार्टफोन्स MediaTek प्रोसेसर से लैस होंगे और Android 14 पर काम करेंगे. हाल ही में हुए एक लीक के अनुसार, इन फोन्स की लॉन्च डेट पहले 25 मार्च तय की गई थी, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया गया है.

Acerone Liquid S162E4- 

Acer का पहला स्मार्टफोन Liquid S162E4 एक 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 720 x 1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है. स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा दी गई है ताकि डिवाइस सुरक्षित रहे.

  • प्रोसेसर: MediaTek Helio P35 SoC

  • कैमरा सेटअप: 16MP प्राइमरी कैमरा + 0.08MP सेकेंडरी सेंसर

  • सेल्फी कैमरा: 5MP

  • रैम और स्टोरेज: 4GB RAM + 64GB स्टोरेज

  • बैटरी: 5,000mAh

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14

Acerone Liquid S272E4- 

इस मॉडल में कंपनी ने कुछ ज्यादा पावरफुल स्पेसिफिकेशन पेश किए हैं. Liquid S272E4 में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, जो देखने में और ज्यादा बेहतरीन अनुभव देगी.

  • प्रोसेसर: कस्टमाइज्ड MediaTek Helio P35

  • कैमरा सेटअप: 20MP मेन कैमरा + 0.3MP सेकेंडरी सेंसर

  • सेल्फी कैमरा: 5MP

  • रैम और स्टोरेज: 4GB RAM + 64GB स्टोरेज

  • बैटरी: 5,000mAh

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14

Vivo ने भी पेश किया नया स्मार्टफोन – Vivo V50e

इसी बीच Vivo ने भी भारत में अपनी V50 सीरीज को विस्तार देते हुए Vivo V50e लॉन्च किया है. ये फोन Dimensity 7300 चिपसेट, 8GB RAM और 5,600mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

  • रियर कैमरा: 50MP डुअल कैमरा सेटअप

  • सेल्फी कैमरा: 50MP

  • बैटरी: 5,600mAh (90W फास्ट चार्जिंग)

calender
11 April 2025, 02:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag