Adam Mosseri Success story:  आज के समय में लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं. सोशल मीडिया  में लोग इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल करते हैं, जिसमें फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ - साथ स्टेट्स लगाकर अपनी भावनाओं को आसानी से वयक्त कर सकते हैं. 

कई Content Creator ऐसे भी हैं जो वीडियो अपलोड कर हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इंस्टाग्राम के हेड कौन हैं और वह पहले क्या काम किया करते थे...

बता दें कि इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी हैं ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में एक जानकारी साझां की है, जिसपर लोग अपनी - अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी यहां तक पहुंचने की यात्रा शेयर की, उन्होंने अक्टूबर 2018 में इंस्टाग्राम प्रमुख के रुप में काम शुरु किया था. 
अपने पोस्ट में मोसेरी ने बताया कि उन्होंने एक वेटर के रुप में अपने करियर की शुरुआत की और फिर बार टेंडक बन गए. अपनी तीसरी नौकरी से उन्होंने एक डिजाइनर और प्रबंधक के रुप में काम करने से पहले वह धीरे - धीरे मैनेजर बन गए.