AI based device: महज सोचने भर से सफल हो जाएगा आपका कोई भी काम, दिल्ली के स्टूडेंट ने बनाया कमाल का डिवाइस

AI based device:दिल्ली के अर्नव कपूर ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो सिर्फ हमारे सोचने से ही काम करेगा, जिसका नाम AlterEgo  नाम दिया है. 

calender

AI based device: जैसे - जैसे समय बीत रहा है वैसे - वैसे ही हमारी दुनिया हर सेक्टर में विकसित होती जा रही है. खास कर टेक्नोलॉजी के बारे में दिन पर दिन कुछ न कुछ नई और कमाल के इन्वेंशंस देखने को मिलते हैं. इंसान जो सोचता है वह कभी न कभी उसे इजाद कर ही लेता है. जैसे कभी - कभी हम सभी के मन में यह ख्याल आया होगा कि खास कोई ऐसी मशीन होती जिसको सोचने से ही वह काम पूरा हो जाता है. 

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी और ख़ुशी जरूर होगी की ऐसा अब मुमकिन हो सकता है. दरअसल दिल्ली के अर्नव कपूर ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो सिर्फ हमारे सोचने से ही काम करेगा.  मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट अर्नव ने इस डिवाइस को बनाया है जिसका नाम AlterEgo  नाम दिया है. 

लोगों का दिमाग पढ़ सकता है यह डिवाइस 

यह एक AI बेस्ड डिवाइस है, जो लोगों के दिमाग को पढ़ने की क्षमता रखेगा . बता दें कि इस डिवाइस का प्रोटोटाइप साल 2018 में सामने आया था. जिसकी मदद से लोग मशीनों से AI असिस्टेंट और दूसरे लोगों के मन में चल रही बातों का पता लगा सकते हैं. यह बातचीत पूरी तरह से प्राइवेट होती है. 

ऐसा ही यह AlterEgo नामक डिवाइस है जिसको पहनने के बाद से यदि आप किसी चीज़ या मान लीजिये पिज़्ज़ा का ऑर्डर करना चाहते हैं तो वह केवल आपके सोचने मात्र से ही वह काम पूरा कर दिया जयेगा. MIT के अनुसार   AlterEgo  डिवाइस एक नॉन - इनवेसिव, पेरिफेरल न्यूरल इंटरफ़ेल, वियरेबल है. जो मनुष्य की आम भाषा को AI की मदद से समझा जा सकता है और लोगों से बात करने में सक्षम हैं. इस डिवाइस के इस्तेमाल में यूज़र को कोई शब्द भी नहीं बोलना होगा केवल सोचने तक से वह कार्य सफल हो जायेगा . 


  First Updated : Saturday, 22 July 2023