AI Technology : गूगल के इस एआई फीचर्स से आसान हो जाएगा पत्रकारों का काम, पल झपकते लिख पाएंगे न्यूज

Google : गूगल इंटरनली जेनेसिस नाम से एक एआई टूल पर काम कर रहा है. इस टूल की मदद से न्यूज, फीचर या आर्टिकल लिखना है तो लिख सकेंगे.

calender

Google AI Tool : दुनिभर में एआई टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. टेक कंपनियां अपने डिवाइस में एआई बेस्ड फीचर्स को लॉन्च कर रही हैं. एआई की मदद से लेटर लिखना, इमेज क्रिएट करना, सीवी बनाना जैसे तमाम काम बहुत ही कम समय में हो जाते हैं. अब गूगल एक ऐसे एआई टूल को लेकर आने वाला है जिससे पत्रकारों का काम पहले से बहुत आसानी से और कम समय में हो जाएगा. दरअसल गूगल एक एआई टूल पर काम कर रहा है, जिसका नाम इंटरनली जेनेसिस है.

क्या है फीचर

गूगल के इस टूल की मदद से न्यूज, फीचर या आर्टिकल लिखना है तो लिख सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इ टूल की टेस्टिंग पर काम कर रही है. जिसे खास करके पत्रकारों की हेल्प के लिए डिजाइन किया जा रहा है. जानकारी है कि यह टूल एक तरह से पत्रकारों के निजी सहायक के रूप में काम करेगा, ताकि उन्हें जरूरी काम के लिए प्राप्त समय मिल सके. इसके अलावा यह प्रिंट को चलाने में मदद करेगी.

इन्हें मिलेगा लाभ

फिलहाल इंटरनली जेनेसिस को द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट और द वॉल स्ट्रीट जनर्ल के मालिक, न्यूज कॉर्प सहित दूसरे मीडिया हाउस के लिए लाया जा रहा है. यानी इन्हें सबसे पहले इस टूल की सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि पत्रकारिता के प्रोफेसर व मीडिया टिप्पणीकार जेफ जार्विस ने कहा है कि गूगल के नए एआई टूल से फायदा और नुकसान दोनों होगा.

टूल से लाभ और हानि

गूगल के इंटरनली जेनेसिस को लेकर कहा जा रहा है कि यह विश्वसनीय रूप से सही जानकारी दे सकता है तो इसका इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन इससे जिन विषयों पर बारीकियों और सांस्कृतिक समझ की जरूरत होती है. तो टूल के इस्तेमाल से उस मीडिया हाउस की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच सकता है. First Updated : Friday, 21 July 2023