Artificial Intelligence : दुनियाभर में आज एआई टेक्नोलॉजी का तेजी से इस्तेमाल हो रहा है. इसकी मदद से सभी काम कुछ सैकंड में ही हो जाते हैं. टेक सेक्टर में एआई का धड़ले से उपयोग हो रहा है. एआई इंसानों से अच्छा काम करती है, यह इंसान की तरह कंटेंट क्रिएट कर सकती है. एआई की मदद से पलभर में हम एनिमेशन, बुक लिखना, सीवी बना जैसे काम कर सकते हैं. एआई दुनिया में 4-5 साल पहले ही आ गया था लेकिन लोगों ने नवंबर 2022 में चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद इसके बारे में पता चला.
विश्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग बढ़ने लगा है. इसकी वजह से कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की जगह एआई से मदद ले रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने कहा है कि वह एआई की मदद से बुक लिखेगी और अपनी वेबसाइट पर बेचेगी.
अमेरिका में सिर्फ एक महीने के अंदर हजारों कर्मचारियों की नौकरी चली गई. यह पहली बार था जब इस टेक्नोलॉजी के कारण जॉब गई हो. आपको बता दें कि साल 2022 मई की तुलना में साल 2023 में इस महीने में 80,000 नौकरियां एआई के कारण गई. एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल मई में लोगों की जॉब जाने का आंकड़ा लगभग 4 लाख पहुंच गया है.
फरवरी में नौकरी को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसमें पता चला कि यूएस बेस्ड कुछ कंपनियों ने मनुष्य की जगह चैटजीपीटी से काम लेना शुरू कर दिया था. इस सर्वे में एक हजार बिजनेस लीडर्स शामिल हुए थे. कंपनियां चैटजीपीटी व चैटबॉक्स का यूज कर रहीं है, जिन्हें कर्मचारियों के साथ रिप्लेस किया गया है.
आर्गेनाइजेशन ऑफ इकोनॉमिक कॉपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) के द्वारा एक सर्वे किया गया. उसमें सर्वे में कहा गया कि एआई की अभी शुरुआत हुई है और जैसे-जैसे इसका उपयोग बढ़ेगा. इसका इमर्जिंग देशों पर प्रभाव पड़ेगा. सर्वे में बताया गया कि एआई से करीब 27 फीसदी नौकरियां पर सबसे ज्यादा खतरा है.
टीम लीज डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले में समय में लोग एआई के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. इस सेक्टर की शुरुआती सैलरी 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये सालाना हो सकती है. जानकारी के अनुसार भारत में 45 हजार नौकरियां एआई से जुड़े पदों पर खाली पड़ी हैं.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2027 तक 83 मिलियन नौकरियां एआई की वजह से जाएंगी. इसका प्रभाव कई सेक्टर पर देखने को मिलेगा. वहीं इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 69 मिलियन नई जॉब्स के अवसर भी पैदा होंगे. यह नौकरी एआई को कमांड देने के लिए होगी. एआई को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि एआई आपकी नौकरी नहीं खाएगा लेकिन आने वाले सालों में जिस व्यक्ति को एआई का इस्तेमाल करना आता होगा वो जरूर आपकी नौकरी खा सकता है. First Updated : Tuesday, 18 July 2023