XStream AirFiber FWA Launched : भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर सस्ती कीमत पर प्लान्स लॉन्च करती है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए बेस्ट इंटरनेट सेवा प्रोवाइड कराने के लिए नई सर्विस पेश करती है. अब एयरटेल ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है, जिसके बाद आप बिना केबल के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने सोमवार 7 अगस्त को XStream AirFiber FWA लॉन्च कर दिया है. फिलहाल यह सुविधा दिल्ली और मुंबई के ग्राहको को मिलेगी. यह रिलायंस जियो के एयर फाइबर को कड़ी टक्कर देगा.
XStream AirFiber FWA के जरिए आप बिना तारों के इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे. जानकारी के अनुसार यह सेल के लिए 28 अगस्त को उपलब्ध हो सकता है. इस दिन एयरटेल की एजीएम मीटिंग भी है. कंपनी ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों में लोगों ने वाईफाई का बहुत उपयोग किया है. भारत में एयरटेल फाइबर के 34 मिलियन घरेलू कनेक्शन हैं. कंपनी ने कहा अभी भी कई जगहें ऐसी हैं जहां फाइबर नहीं पहुंच पाया है. इसीलिए XStream AirFiber FWA लोगों तक इंटरनेट पहुंचाएगा. इससे एक साथ 64 डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं.
XStream AirFiber FWA के लिए ग्राहकों को 2500 रुपये सिक्योरिटी अमाउंट जमा करना होगा. जो कि वन टाइम रिफंडेबल होंगे. इसका एक महीने का प्लान 799 रुपये है और 6 महीने के लिए 4,794 रुपये देने होंगे. कंपनी के दोनों ही प्लान में नेट की स्पीड 100 Mbps मिलेगी. इसके तहत आपको एयरटेल फाइबर से भी अच्छी कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी मिलती है. XStream AirFiber FWA को ग्राहक ऐप की मदद से सेटअप और कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले प्लग इन करन होगा फिर QR कोड से स्कैन करके डिवाइस की लोकेशन सेलेक्ट करनी पड़ेगी. इसके बाद इसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. First Updated : Monday, 07 August 2023