Airtel Penalty : DoT ने टेलीकॉम कंपनी एयरटेल पर लगाया 3.5 लाख का जुर्माना, इस कारण लिया एक्शन

DoT Rs 3.5 lakh Fine On Airtel : DoT ने एयरटेल पर 3.5 लाथ रुपये से अधिक की पेनल्टी लगाई है. यह कार्रवाई सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर की गई है.

DoT Fine On Airtel : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) परेशानी में पड़ गई है. कंपनी पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने जुर्माना लगाया है. DoT ने एयरटेल पर 3.5 लाथ रुपये से अधिक की पेनल्टी लगाई है. यह कार्रवाई सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर की गई है. इस संबंध में कंपनी को नोटिस भेजा गया है. एयरटेल ने BSE को जानकारी दी कि उसे 8 जनवरी, 2024 को DoT की ओर से बिहार LSA को लेकर एक नोटिस मिला है, जिसमें कंपनी पर 3,57,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

एयरटेल का बयान

एयरटेल कंपनी ने नोटिस के बारे में बताते हुए कहा कि DoT ने सितंबर 2023 में एक ऑडिट के दौरान सैंपल ग्राहक ऐप्लिकेशन फॉर्म देखा था इसमें लाइसेंस समझौते के तहत ग्राहक सत्यापन मानदंडों से जुड़े नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया गया था. इसी के बदले कंपनी ने ये कार्रवाई की है. देश में अक्टूबर, 2023 भारतीय एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़ी है. इस दौरान कंपनी के 3.52 लाख ग्राहक बढ़े हैं और कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 37.81 करोड़ हो गई है.

एयरटेल का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान

एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए-नए प्लान को लेकर आती है. कंपनी का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान 3,359 रुपये का है. इस वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसके तहत यूजर्स को 2.5जीबी इंटरनेट डेटा पर-डे मिलता है. पूरे साल में 912जीबी डेटा से अधिक है. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोमिंग कॉल्स भी एक साल के लिए मिलती है. वहीं रोज 100 एसएमएस करने की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा अनलिमिटेड 5जी डेटा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, विंक म्यूजिक की सुविधाएं मिलती हैं.

calender
09 January 2024, 09:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो