OnePlus Open फोल्डेबल फोन में मिलते हैं धमाकेदार फीचर्स, डिम लाइट में भी अच्छी क्लिक होती है फोटो

OnePlus Open Foldable Phone : वनप्लस ने कुछ दिन पहले ही भारत में पहला फोल्बेडल स्मार्टफोन OnePlus Open लॉन्च किया है. इसे 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.

calender

OnePlus Open Specifications : हाल ही में वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपना पहला फोल्बेडल स्मार्टफोन OnePlus Open लॉन्च किया है. यूजर्स को इस फोन के फीचर्स बहुत पसंद आ रहे हैं. यह आईफोन को भी टक्कर दे रहा है. कंपनी ने इस फोन को Emerald Green और Voyager Black कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है. साथ ही इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से बनकर तैयार हुई है. OnePlus Open का वेट 238 ग्राम है, जिसे आप बड़े आराम से कैरी कर सकते हैं.

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन

OnePlus Open फोन को 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इसमें 6.3 इंच की आउटर डिस्प्ले और 7.82 इंच की अनफोल्ड डिस्प्ले मिलती है. इसकी डिस्प्ले Dual Pro XDR डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2800 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. वनप्लस के फोल्डेबल फोन में Snapdragon 8 Gen 2 Processor मिलता है. यह एंड्रॉइड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

OnePlus Open कैमरा और बैटरी

फोन में 48 एमपी Sony LYT-T808 CMOS With IOS इस्तेमाल किया गया है. इसमें 64 एमपी का टेलीउफोटो और 48 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सपोर्ट दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4805mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. कंपनी ने दावा किया है कि OnePlus Open 1-100 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 42 मिनट का टाइम लेता है. यह फोन 5जी टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 16जीबी रैम और 512जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. First Updated : Thursday, 26 October 2023