Google Chrome में आया कमाल का अपडेट, वेबसाइट नहीं ट्रैक कर पाएगी यूजर्स का डाटा
Google Chrome Update : गूगल क्रोम यूजर्स को प्लेटफॉर्म में बड़ा अपडेट मिलने वाला है. अब वेबसाइट्स यूजर्स के डाटा को ट्रैक नहीं कर पाएंगी. इससे लोगो का डेटा सेफ भी रहेगा.
Google Chrome
दिग्गज टेक कंपनी अपने गूगल क्रोम (Google Chrome) में बड़ा अपडेट लेकर आने वाली हैं. अब यूजर्स कुछ भी सर्च करेंगे को वेबसाइट उनके डाटा को ट्रैक नहीं कर पाएगी.
Google Chrome
Google Chrome में कुछ भी सर्च करते हैं तो वहां एक्सेप्ट ऑल कुकीज का ऑप्शन आता है, जिसे एक्सेप्ट करने के बाद ही आप आगे की जानकरी पढ़ पाते हैं. इसके बहाने से ही यूजर्स का डेटा एक्सेस कर लिया जाता है.
Google Chrome
गूगल क्रोम के नए फीचर आने से क्रोम पर किसी वेबसाइट को ब्राउज करने वाले लोगो का डाटा कोई ट्रैक नहीं कर पाएगा. यह यूजर्स थर्ड कुकीज को डिसेबल करेगा.
Google Chrome
कुकीज का इस्तेमाल करते यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाते हैं. लेकिन अब उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है.
Google Chrome
कंपनी ने बयान में कहा कि अभी इस फीचर का टेस्ट किया जा रहा है. बाद में इसे सभी के लिए लाइव किया जाएगा.
Google Chrome
गूगल ने कहा कि वो इंटरनेट को ज्यादा प्राइवेट बनाने पर काम कर रहा है. बता दें कि कुकीज एक छोटी फाइल होती है जो आपके डिवाइस में स्टोर होती है. ये एनालिटिक डेटा को इकट्ठा करके ऑनलाइन एड्स को पर्सनलाइज करती है.