Prime Video : अमेजन प्राइम वीडियो पर नई पॉलिसी हो सकती है लागू, सस्ते प्लान में दिखेंगे विज्ञापन

Prime Video New Policy :अमेजन अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो में नए बदलाव करने वाली है. यानी अमेजन प्राइम वीडियो के सस्ते प्लान में ऐड डिस्प्ले किया जा सकता है.

Amazon Prime Video : अमेजन प्राइम वीडियो यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. कंपनी प्लेटफॉर्म में नए बदलाव करने वाली है, जिसका असर व्यूअर्स पर पड़ेगा. अमेजन वॉल्ट डिज्जनी और नेटफ्लिक्स की तरह की एक पॉलिसी को लेकर आने वाली है. दरअसल प्राइम वीडियो में अब यूजर्स को ज्यादा पैसे देकर कर प्लान खरीदना होगा या फिर पहले के मुकाबले ज्यादा विज्ञापन देखने पड़ेंगे. दोनों की स्थिति में व्यूजर्स के मनोरंजन का मजा खराब होने वाला है. इन बदलाव के बाद फिल्म, वेब सीरीज या कोई भी प्रोग्राम के बीच-बीच में ऐड ज्यादा आएंगे.

प्राइम वीडियो की नई पॉलिसी

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो के सस्ते प्लान में ऐड डिस्प्ले किया जा सकता है. यानी कंपनी आपको फिल्मों या शो को देखने के बीच विज्ञापन दिखाएगी. यह प्लान पहले नेटफ्लिक्स ने शुरू किया था. ऐसा कहा जा है कि कंपनी नई पॉलिसी को 2024 से लागू कर सकती है. प्राइम वीडियो के बदलाव यूएस, यूके, जर्मनी और कनाडा से होगी. बाद में से इटली, फ्रांस, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको में रोलआउट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Tesla Humanoid Robot : एलन मस्क ने शेयर किया टेस्ला ह्यूमनॉइड का वीडियो, इंसानों की तरह योग करता है रोबोट

महंगा होगा प्लान

जानकारी के अनुसार यूजर्स को अमेजन प्राइम ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए 2.99 डॉलर हर महीने देने होंगे. आज मंथली प्राइस सब्सक्रिप्शन 14.99 डॉलर प्रतिमाह है. वहीं सालाना प्लान 139 डॉलर है. लेकिन अगले साल से मंथली प्लान 17.98 डॉलर पड़ सकता है. वार्षिक प्लान के लिए 139 डॉलर की जगह 141.99 डॉलर देने पड़ सकते हैं. आपको बता दें कोविड काल में लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत समय बिताया था. लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देख रहे हैं. इसलिए व्यूअर्स की संख्या में लगातार गिरावट आई है.

calender
25 September 2023, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो