Android Users : केंद्र सरकार ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, साइबर अटैक को लेकर कही बात

Cyber Attack : सरकार के अनुसार अगर किसी यूजर्स के डिवाइस इस एडवांस मैलवेयर अटैक की चेपट में आते हैं तो आपकी क्रेडेंशियल्स जानकारी सहित दूसरी निजी जानकारी लीक हो सकती है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Warning For Android Users : डिजिटल युग में लोगों का काम पहले से बहुत आसान हो गया है. एक बजट दबाते ही मिनटों में ऑनलाइन शॉपिंग, लेन-देन, बिजली बिल भरना और ट्रेन की टिकट बुकिंग जैसे काम आसानी से हो जाते हैं. लेकिन इस युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं. अब केंद्र सरकार ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. जिसमें सरकार ने एडवांस मैलवेयर अटैक से अलर्ट रहने की सलाह यूजर्स को दी है.

सरकार ने किया अलर्ट

सरकार के अनुसार अगर किसी यूजर्स के डिवाइस इस एडवांस मैलवेयर अटैक की चेपट में आते हैं तो आपकी क्रेडेंशियल्स जानकारी सहित दूसरी निजी जानकारी लीक हो सकती है. सरकार ने बताया कि साइबर अपराधी एडवांस मैलवेयर को सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सऐप, चैटजीपीटी, ओपेरा मिनी, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और इंस्टाग्राम के माध्यम के जरिए आपके डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है.

बढ़ सकती है मुसीबत

रक्षा मंत्रालय के एक विभाग रक्षा लेखा महानिदेशक ने DogRAT नामक रिमोट एक्सेस ट्रोजन पर एक एडवाइजरी जारी की, जो साइबर सुरक्षा स्टार्टअप CloudSEK का प्लेटफॉर्म है, इसमें बताया कि अगर एडवांस मैलवेयर आपके इंस्टॉल आपके डिवाइस में हुआ तो ये आपकी बैंकिंग क्रेडेंशियल, फोटो और कीस्ट्रोक्स भी कैप्चर कर सकता है. इतना ही नहीं ये यूजर्स को ट्रैक भी कर सकता है. आपकी आवाज भी रिकॉर्ड हो सकती है.

ऐसे करें बचाव

सरकार ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले ने चैटजीपीटी, इंस्टाग्राम, ओपेरा जैसे ऐप्स के नकली वर्जन तैयार किए हैं. ऐसे में आप थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से इन ऐप्स को इंस्टॉल न करें. रक्षा मंत्रालय ने अपने विभागों के अधिकारियों को सलाह दी है कि वे सभी अपने डिवाइस को अपडेट करें और एंटीवायरस ऐप को भी डाउनलोड करें.

calender
07 September 2023, 05:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो