Jack Ma : अरबपति कारोबारी जैक मा की एक कंपनी पर चीनी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने एंट ग्रुप पर करीब एक अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी सरकार ने यह एक्शन उपभोक्ता सुरक्षा कानून और कॉर्पोरेट नियमों का उल्लंघन करने पर लिया है. जानकारी है कि ये मामले कॉपोरेट गवर्नेंस, उपभोक्ता की सुरक्षा व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी गड़बड़ियों से संबंधित है. ये जुर्माना एंट व उसकी सब्सिडयरी कंपनियों पर लगाया गया है.
चीनी सरकार ने जैक मा की एंट ग्रुप को अपने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म Xianghubao को बंद करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन सिक्योरिटीज रेगुलेटरी कमीशन, नेशनल फाइनेंशियल रेगुलेटरी एडमिनिस्ट्रेशन और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि एंट ग्रुप ने बैंकिंग व बीमा, भुगतान, मनी लॉन्ड्रिंग और फंड बिक्री में बिजनेस गतिविधियों से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया है. वहीं एंट ग्रुप ने जुर्माने की शर्तों का पालन करने की बात कही है. ग्रुप ने कहा कि वह अपने अनुपालन प्रशासन को और बढ़ाएगा.
चीनी सरकार की इस कार्रवाई पर एंट ग्रुप ने कहा कि 2020 से वे लगातार अपने बिजनेस में सुधार कर रहे हैं. साथ ही वह पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ सभी नियमों का पालन करेगा. आपको बता दें कि एंट विश्व की सबसे बड़ी फाइनेंसियल टेक कंपनी है. इसकी स्थापना 2014 में हुई थी. एंट ग्रुप ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा का सहयोगी है, जिसकी स्थापना भी जैक मा ने की थी.
नवंबर 2020 में चीनी सरकार ने एंट के आईपीओ पर रोक लगा दी थी. यह विश्व का सबसे बड़ा आईपीओ था. बता दें जैक मा ने 2020 में चीनी नियामकों की आलोचना की थी. जिसके बाद से ही लगातार उनकी कंपनियों पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. First Updated : Sunday, 09 July 2023