Apple : कल एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट 2023 का होगा आयोजन, iPhone 15 के साथ कई गैजेट होंगे लॉन्च

Apple Wonderlust Event 2023 : दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के प्रोडक्ट्स कल वंडरलस्ट इवेंट है. इसमें कंपनी आईफोन 15 सीरीज के साथ कई डिवाइस को लॉन्च करेगी.

calender
1/6

एप्पल

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल आईफोन को बड़े पैमाने पर लोग इस्तेमाल करते हैं. अपने यूजर्स के लिए एप्पल मार्केट में iPhone 15 के साथ कई डिवाइस को लॉन्च करने के लिए तैयार है.

2/6

एप्पल

मंगलवार 12 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे वंडरलस्ट इवेंट का आयोजन होने वाला है. यूजर्स इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके साथ इसे वेबसाइट और एप्पल टीवी के जरिए भी देखा जा सकता है.

3/6

iPhone 15

एप्पल वंडरलस्ट इवेंट 2023 में iPhone 15 को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत कंपनी 4 आईफोन को पेश करेगी. जिसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max शामिल हैं.

4/6

iPhone 15

iPhone 15 सीरीज के बेस मॉडल में 48 एमपी का कैमरा, प्रो मैक्स में पेरिस्कोप लेंस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. सभी फोन्स को अलग-अळग रंगों में लॉन्च किया जाएगा.

5/6

Apple watch Series 9

एप्पल के इस इवेंट में Apple watch Series 9 को भी लॉन्च किया जाएगा. जिसमें अल्ट्रा-वाइड बैंड चिप भी देखने को मिलेगी. साथ ही बैटरी बैकअप सपोर्ट अच्छा होगा.

6/6

Apple AirPods

कंपनी वंडरलस्ट इवेंट 2023 में AirPods को भी लॉन्च कर सकती है. इसमें यूएसबी-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. साथ ही इसमें ऑटोमेटिक डिवाइस स्विचिंग और एयरपॉड्स म्यूट और अनम्यूट ऑप्शन भी मिलेगा.