Apple Event 2023 : मंगलवार को एप्पल का स्केरी फास्ट इवेंट होगी शुरुआत, नए प्रोडक्ट्स की होगी लॉन्चिंग

Apple Scary Fast Event 2023 : आज रात का एप्पल के Scary Fast Event की शुरुआत हो रही है. यह इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में हो रहा है. लेकिन भारत में यह कल सुबह शुरू होगा.

calender
1/6

Apple

मंगलवार 30 अक्टूबर को दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) अपना एक बहुत बड़ा इवेंट आयोजित करने वाली है. कंपनी के इस इवेंट का नाम Apple Scary Fast Event है.

2/6

Apple

अमेरिका के कैलिफोर्निया में Scary Fast Event 30 अक्टूबर यानी आज रात को होगा. वहीं भारत में यह इवेंट 31 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे शुरू होगा.

3/6

Apple

एप्पल के इस इवेंट को आप घर बैठे लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं. इसके लिए आपको Apple.com साइट या फिर कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. इसे Apple TV+ ऐप के माध्यम से भी लाइव दिखाया जाएगा.

4/6

Apple

कंपनी Scary Fast इवेंट में Apple M3 चिप्स सपोर्ट के साथ Mac कंप्यूटर को लॉन्च कर सकती है. इसमें 3nm पहला प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है.

5/6

Apple

एप्पल नए इवेंट में M3 Chip, New Mac में डिजाइन पहले से एडवांस होगा. इसमें पतले बेजेल, ब्राइटर डिस्प्ले और बेस्ट कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें कई प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं.

6/6

Apple

Scary Fast इवेंट एप्पल का तीसरा बड़ा इवेंट है. इससे पहले कंपनी ने जून में World Wide Developers Confrence इवेंट किया था. फिर एप्पल ने 12 सितंबर को Wonderlust इवेंट का आयोजन किया था.