Apple Event 2023: फिर शुरु हुआ Apple का खास इवेंट, अब iPhone 15 की बारी

Apple Event 2023 पर दुनिया भर के लोगों की नजर अटकी हुई है आज फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. कंपनी का बड़ा Event आज है और इस दौरान Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर रहा है..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Apple Event 2023 पर दुनिया भर के लोगों की नजर अटकी हुई है आज फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. कंपनी का बड़ा Event आज है और इस दौरान Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर लिया है. इसके साथ ही Apple इसके साथ ही Apple Watch Series 9 भी लॉन्च हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार इस बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही iPhone 15 भारत में तुंरत मिलना शुरू हो गया है.

Apple के CEO टिम कुक ने ट्वीट कर लिखा कि, "मिलिए आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स से! A17 प्रो द्वारा संचालित, जो Apple सिलिकॉन के एक नए युग की शुरुआत करता है, ये उत्पाद नई प्रदर्शन क्षमताओं, अद्भुत फोटोग्राफी, अगले स्तर के गेमिंग और बहुत कुछ को अनलॉक करते हैं. और बिल्कुल नए टाइटेनियम डिज़ाइन के साथ, वे हमारे अब तक के सबसे हल्के वजन वाले प्रो मॉडल हैं!

Apple के CEO टिम कुक ने एप्पल वॉच के बारे में बताया कि एप्पल अब न्य जेनरेशन एप्पल वॉच लॉन्च करने जा रहा है. ये दुनिया की सबसे शक्तीशाली वॉच है. एप्पल वॉच सीरीज 9 को सबसे सरल और आसान बनाया गया है और इसकी बैटरी लाइफ की दमदार है. 

अपडेट जारी है....

calender
12 September 2023, 11:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो