Apple iPhone : एप्पल iphone 16 Pro Max में करने वाली है बड़ा बदलाव, कैमरा क्वालिटी पर हो रहा काम
iphone 16 Series : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एप्पल अपनी अपकमिंग iphone 16 का डिजाइन बदलने वाला है. इसके कैमरे में अपडेट किया जाएगा.
iphone 16 Pro Max Features : दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने हाल ही में iphone 15 सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत कंपनी ने iphone 15, iphone 15 Plus, iphone 15 Pro और iphone 15 Pro Max को लॉन्च किया है. यूजर्स को कंपनी के ये स्मार्टफोन बहुत पसंद आ रहे हैं. पहली सेल के दौरान आईफोन 15 का क्रेज देखने को मिल रहा था. अब कंपनी ने iphone 16 की तैयारी शुरू कर दी है.
iphone 16 Pro Max का कैमरा
फीचर बहुत ही शानदार मिलने वाला है. iphone 16 के फीचर्स एप्पल हर साल एक नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करती है. अब iphone 15 के बाद कंपनी iphone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एप्पल अपनी अपकमिंग iphone 16 का डिजाइन बदलने वाला है. इसके कैमरे में अपडेट किया जाएगा. iphone 16 Pro में लेंस में कुछ चेंज देखने को मिलेगा. वहीं iphone 16 Pro Max में भी यही बदलाव हो सकता है.
iphone 16 का कैमरा अपडेट
जानकारी के अनुसार एप्पल iphone 16 प्रो में एवांस्ड मोल्डेड ग्लास लेंस का उपयोग कर सकती है. जिससे आईफोन का डिजाइन बदल जाएगा. फोन में छोटे लेंस और बेस्ट ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलने वाला है. वहीं iphone 16 Pro में एक्शन बटन भी मिल सकता है, ये डिवाइस के साथ फ्लश होगा. आपको बता दें कि कंपनी वॉ़ल्यूम व पावर कुंजियों में कोई बदलाव नहीं करने वाली है ये iPhone 15 Pro की तरह होंगे. एप्पल अगले साल आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. इसमें बैटरी बैकअप भी अच्छा मिलने वाला है.