iPhone 18 Foldable phone: कई सालों से एप्पल के फोल्डेबल फोन मार्केट में कदम रखने की अफवाहें सुनने को मिल रही थी. अब ऐसा लग रहा है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल दो फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है— एक क्लैमशेल-स्टाइल आईफोन और एक बड़ा 20 इंच का फोल्डेबल आईपैड. इनमें से पहला फोल्डेबल आईफोन पहले लॉन्च होने की संभावना है और यह पहले ही काफी चर्चा बटोर रहा है.
एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन क्लैमशेल डिजाइन में होगा, जो सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप और मोटोरोला रेज़र जैसा होगा. इस फोन में एक सामान्य आकार की स्मार्टफोन स्क्रीन होगी, जो अंदर की तरफ मुड़ेगी, जिससे यह कॉम्पैक्ट और आसानी से कैरी करने योग्य होगा.
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोल्डेबल आईफोन का डिस्प्ले मौजूदा iPhone 16 Pro Max से बड़ा होगा. इसका मतलब है कि इसकी स्क्रीन का साइज कम से कम 7 इंच हो सकता है, जिससे यूजर्स को ऐप्स, गेम्स और वीडियो देखने का बेहतर अनुभव मिलेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल एक बड़े 20 इंच के फोल्डेबल आईपैड पर भी काम कर रहा है. यह प्रोडक्ट लैपटॉप की तरह काम करेगा और इसकी स्क्रीन का साइज कुछ डेस्कटॉप मॉनिटर्स के बराबर होगा. हालांकि, यह बड़ा डिवाइस बाद में लॉन्च होने की संभावना है. एप्पल सबसे पहले छोटे फोल्डेबल आईफोन पर फोकस कर रहा है.
फोल्डेबल टेक्नोलॉजी को विकसित करना एप्पल के लिए आसान नहीं रहा है. स्क्रीन पर क्रीज को कम करना, मजबूत हिंज डिज़ाइन करना और डिस्प्ले के लिए सही मटेरियल ढूंढना कुछ बड़ी चुनौतियां रही हैं. लेकिन एप्पल अपनी क्वालिटी के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसके प्रोडक्ट्स बाजार में बेस्ट हो.
फोल्डेबल फोन की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन मार्केट की ग्रोथ धीमी हो रही है. Display Supply Chain Consultants (DSCC) के मुताबिक, 2019 से 2023 के बीच फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में 40 प्रतिशत वार्षिक ग्रोथ हुई, लेकिन 2024 में यह सिर्फ 5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जबकि 2025 में 4 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है.
ऐसे में एप्पल की एंट्री इस मार्केट को नई दिशा दे सकती है. जिन लोगों को गैलेक्सी Z फ्लिप जैसे फोल्डेबल फोन पसंद हैं, वे अक्सर अपने आईफोन से स्विच करने में हिचकिचाते हैं. एप्पल का ब्रांड पावर और इनोवेशन इस सेगमेंट को फिर से लोकप्रिय बना सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है. अगर कोई देरी नहीं होती, तो इसे iPhone 18 लाइनअप के साथ पेश किया जा सकता है.
First Updated : Monday, 30 December 2024