बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है Apple का एयरटैग!, जानें क्यों जारी की गई वॉर्निंग

सीपीएससी ने दावा किया है कि एप्पल ने वॉर्निंग कानून का उल्लंघन किया है. इस कानून के तहत बच्चों को उन्हें निगलने के जोखिम से बचाने के लिए बटन या सिक्के की बैटरी वाले उत्पादों के लिए सुरक्षा लेबल और प्रदर्शन मानकों की आवश्यकता होती है.

calender

दिग्गज टेक कंपनी Apple के एयरटैग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. यूएस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन (CPSC) ने इसे बच्चों के लिए खतरनाक बताया है. उसने कहा कि iPhone निर्माता का यह डिवाइस बच्चों के लिए गंभीर जोखिम पैदा करता है.हालांकि, एप्पल ने अब एयरटैग की पैकेजिंग पर एक वॉर्निंग जारी की है, जिसमें पेरेंट्स को सलाह दी गई है कि वे इसकी बैटरी को बच्चों से दूर रखें. चेतावनी में कहा गया है कि अगर इसे निगल लिया गया तो गंभीर खतरा या फिर मौत भी हो सकती है. बता दें कि एप्पल की यह डिवाइस दुनियाभर में लोकप्रिय है. इससे बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. 

सीपीएससी ने दावा किया है कि एप्पल ने वॉर्निंग कानून का उल्लंघन किया है. इस कानून के तहत बच्चों को उन्हें निगलने के जोखिम से बचाने के लिए बटन या सिक्के की बैटरी वाले उत्पादों के लिए सुरक्षा लेबल और प्रदर्शन मानकों की आवश्यकता होती है.

एप्पल ने पैकेजिंग पर जोड़ी वार्निंग

iPhone निर्माता कंपनी ने अब AirTag बैटरी डिब्बे के अंदर एक वॉर्निंग लेबल जोड़ा है और इसकी पैकेजिंग को आवश्यक चेतावनियों के साथ अपडेट किया है. Find My ऐप अब AirTag बैटरी बदलते समय बटन और कॉइन सेल बैटरी के खतरों के बारे में भी यूजर्स को चेतावनी देता है.

 

माना जा रहा है कि Apple इस साल AirTag 2 को लॉन्च करेगा, जिसमें आइटम ट्रैकिंग के लिए लंबी रेंज होगी. नए AirTag में Apple की दूसरी पीढ़ी की अल्ट्रा वाइडबैंड चिप का इस्तेमाल किया जाएगा.इस चिप को पिछले साल iPhone 15 और Apple Watch Ultra 2 में पेश किया गया था और क्यूपर्टिनो-आधारित दिग्गज ने कहा कि यह मौजूदा AirTag में अपनी पहली पीढ़ी के अल्ट्रा वाइडबैंड चिप के रूप में तीन गुना तक रेंज प्रदान करता है. First Updated : Friday, 03 January 2025