iPhone 18 Pro में अगले साल आएगा Apple का नया C2 मॉडेम, 5G स्पीड में होगा बड़ा उछाल!
iPhone 18 Pro में Apple का नया C2 5G मॉडेम मिलेगा, जो पहले से ज्यादा पावर-एफिशिएंट होगा और mmWave 5G को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, कैमरा सेक्शन में वेरिएबल अपर्चर तकनीक जोड़ी जाएगी, जिससे फोटोग्राफी अनुभव और बेहतर होगा, खासतौर पर पोट्रेट मोड और बोकेह इफेक्ट में.

एप्पल लगातार अपनी iPhone सीरीज में नई तकनीक, नए फीर्चस को शामिल करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2026 में लॉन्च होने वाले iPhone 18 Pro मॉडल्स में कंपनी अपना नया C2 मॉडेम पेश कर सकती है, जो कि 5G कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाएगा. इतना ही नहीं, इस फोन में पहली बार वेरिएबल अपर्चर कैमरा तकनीक देखने को मिल सकती है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर होगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो, iPhone 18 Pro में Apple का सेकंड-जेनरेशन 5G मॉडेम, C2 होगा, जो पहले से ज्यादा पावर-एफिशिएंट होगा और mmWave 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. वहीं, साल 2027 में कंपनी C3 मॉडेम लॉन्च करने का प्लान कर रही है, जो क्वालकॉम की मौजूदा तकनीक को पीछे छोड़ सकता है.
क्या C2 मॉडेम Qualcomm मॉडेम्स को देगा टक्कर?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने C2 मॉडेम को इस तरह से विकसित कर रहा है, जिससे ये मौजूदा Qualcomm मॉडेम्स को टक्कर दे सके. C1 मॉडेम के मुकाबले, नया C2 मॉडेम mmWave 5G को सपोर्ट करेगा, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी संभव होगी. Apple पहले से ही अपने C2 और C3 मॉडेम्स का परीक्षण कर रहा है, जिससे स्पष्ट है कि आने वाले सालों में कंपनी अपने कस्टम-डिजाइन मॉडेम्स पर पूरी तरह से निर्भर हो सकेगी.
नई सीरीज में क्या रहेगा खास?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज में C1 मॉडेम का इस्तेमाल किया जाएगा, जो iPhone 16e में भी मौजूद था. हालांकि, प्रो मॉडल्स में Qualcomm के मॉडेम जारी रहेंगे, क्योंकि Apple और Qualcomm के बीच का सप्लाई एग्रीमेंट मार्च 2027 तक वैध है. इसके बाद, Apple पूरी तरह से अपने C3 मॉडेम पर स्विच करने की योजना बना सकता है.
कैमरे को किया जाएगा अपग्रेड
iPhone 18 Pro में कैमरा सेक्शन में बड़ा अपग्रेड होने की संभावना जताई जा रही है. एप्पल पहली बार iPhone में वेरिएबल अपर्चर तकनीक देने की योजना बना रहा है, जिससे यूजर्स को डेप्थ ऑफ फील्ड पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. ये फीचर एप्पल के पोट्रेट मोड को और बेहतर बनाएगा और बोकेह इफेक्ट को और नेचुरल लुक देगा.