एप्पल का अब तक का सबसे पतला iPhone! iPhone 17 Air जल्द हो सकता है लॉन्च, क्या होंगे खास फीचर्स?
एप्पल इस साल जल्द ही iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकता है, जो अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone होगा. इसमें 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, 48MP कैमरा, A19 Bionic चिपसेट और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा. उम्मीद है कि ये फोन सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है और इसकी शुरुआती कीमत भारत में करीब 90,000 रुपये हो सकती है.

एप्पल इस साल अपना सबसे पतला iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि iPhone 17 Air होगा. ये फोन ना केवल एप्पल के इतिहास का सबसे हल्का और पतला फोन होगा, बल्कि दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बनने की उम्मीद भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो, इसमें सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसकी बैटरी परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाएगी. इस फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी पर खास ध्यान दिया गया है, जिससे ये पहले से ज्यादा स्टाइलिश और हल्का होगा. खास बात तो ये है कि Apple iPhone 17 सीरीज में Plus मॉडल को हटाकर Air मॉडल पेश करने की योजना बना रहा है.
कब होगा iPhone 17 Air लॉन्च?
पिछले साल एप्पल ने iPhone 16 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया था और अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air भी सितंबर 2025 में ही लॉन्च किया जा सकता है. ये उम्मीद की जा रही है कि एप्पल इसे 9 से 11 सितंबर के बीच एक बड़े इवेंट में पेश करेगा, जबकि इसकी बिक्री 18 या 19 सितंबर से शुरू हो सकती है. भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 90,000 रुपये हो सकती है. इसका मात्र 6.25mm पतला डिजाइन इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बनाएगा, जो iPhone 16 Pro से 2mm और iPhone 6 से भी पतला होगा, जिसकी मोटाई 6.9mm थी.
iPhone 17 Air के फीचर्स क्या रहेंगे?
दमदार AI तकनीक- iPhone 17 Air एडवांस AI फीचर्स के साथ आएगा, जिससे इसका परफॉर्मेंस और स्मार्ट हो जाएगा.
बेहतरीन डिस्प्ले और परफॉर्मेंस- इसमें 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा.
जबरदस्त कैमरा सेटअप- इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा होगा.
बिना SIM कार्ड स्लॉट- Apple इस बार इस फोन में फिजिकल सिम स्लॉट नहीं देगा, यानी ये पूरी तरह eSIM आधारित डिवाइस होगा.
दमदार स्टोरेज और रैम- iPhone 17 Air 512GB तक स्टोरेज और 8GB RAM के साथ आएगा, जिससे ये एक सुपरफास्ट डिवाइस साबित होगा.
पावरफुल A19 बायोनिक चिपसेट- iPhone 17 Air में Apple का नया A19 Bionic चिपसेट होगा, जो फोन को पहले से ज्यादा फास्ट और पावरफुल बनाएगा.
नया Action Button- इस मॉडल में नया Action Button दिया जाएगा, जिससे यूजर्स को नए तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा.