Apple Scary Fast Event 2023 : एप्पल ने मार्केट में MacBook Pro और iMac को किया लॉन्च

Apple Scary Fast Event 2023 : एप्पल ने Scary Fast 2023' इवेंट में MacBook Pro, iMac, कंप्यूटर,और M3, M3 Pro और M3 Max चिप को पेश किया गया है.

MacBook Pro & iMac Launched : दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) का भारत में मंगलवार 31 अक्टूबर को एक बड़ा इवेंट शुरू हो गया है. कंपनी के 'Scary Fast 2023' इवेंट की शुरुआत 30 अक्टूबर की शाम कैलिफोर्निया में हुई लेकिन भारतीय समय के अनुसार यह आज सुबह 5.30 बजे शुरू हुए है. इस इवेंट में एप्पल ने यूजर्स के लिए नए डिवाइस को लॉन्च किया है. इनमें MacBook Pro और iMac शामिल है. वहीं कंप्यूटर व M3, M3 Pro और M3 Max चिप को पेश किया गया है. इस दौरान एप्पल ने M3 चिपसेट के साथ iMac को अपग्रेड करने का ऐलान किया है.

Apple MacBook Pro हुआ लॉन्च

एप्पल ने अपने 'Scary Fast 2023' इवेंट में MacBook Pro के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. एक 14 इंच MacBook Pro इसकी कीमत 1599 डॉलर है. वहीं 16 इंच MacBook Pro का प्राइस 1999 डॉलर है. कंपनी ने MacBook Pro को नए कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है. ब्लैक वाले में एल्मुनियम फिनिश भी दी गई है. साथ ही इसमें मैजिक कीबोर्ड, मैजिक ट्रैकपैड और मैजिक माउस दिया गया है.

Apple iMac में क्या है खास

कंपनी ने इवेंट में 24 इंच का iMac पेश किया है. इसकी कीमत 1299 डॉलर में लॉन्च किया गया है. इसमें 4.5KRetina डिस्प्ले दी गई है. वहीं iMac में 24GB RAM और 1TB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आज इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं.

एप्पल ने लॉन्च की M3 चिपसेट

आज एप्पल ने 'Scary Fast 2023' इवेंट में M3 चिपसेट को लॉन्च किया है. जिसमें M3, M3 Pro और M3 Max चिपसेट शामिल है. ये सभी M1 चिपसेट से 50 फीसदी और M2 चिपसेट से तुलना में 50 फीसदी फास्ट है. आपको बता दें कि कंपनी ने MacBook Pro को M3 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया है.

calender
31 October 2023, 11:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो