दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) अपने यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती है. कंपनी अपनी iphone 15 को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है.
आईफोन यूजर्स लंबे समय में iphone 15 सीरीज के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं. 12 सितंबर को रात 10.30 बजे कंपनी इस सीरीज को ग्लोबली लॉ़न्च करेगी. इसकी लॉन्चिंग एक लाइव इवेंट में पेश करेगी.
iphone 15 सीरीज की लॉन्चिंग को यूजर्स एप्पल के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. टिप्सटर Majin Bu के अनुसार कंपनी इस बार 4 नहीं बल्कि 5 आईफोन पेश करेगी.
Majin Bu ने बताया कि कंपनी iphone 15 Ultra Pro Max को 6GB RAM+ 1TB के साथ लॉन्च कर सकती है. वहीं iphone 15 Ultra को 8GB RAM+ 2TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है.
कंपनी के iphone 15 सीरीज के प्रो मॉडल की तुलना में अल्ट्रा मॉडल में यूजर्स को अच्छी कैमरा क्वालिटी मिलेगी. iphone 15 Ultra बाकी फोन के मुकाबले 100 डॉलर महंगा हो सकता है. ये 8000 से 9000 महंगा हो सकता है.
कंपनी के iphone 15 Pro और Ultra मॉडल एक जैसा हो सकता है. iphone 15 Pro Max का प्राइस 200 डॉलर से अधिक यानी 15000 से 16000 महंगा हो सकता है.