G-20 Summit : प्रगति मैदान के भारत मंडपम में लगाया गया Ask Gita चैटबॉट, भगवद गीता से मिलेंगे सवालों के जवाब
G-20 Summit In Delhi : भारत मंडपम के हॉल नंबर 4 और 14 में डिजिटल इंडिया अनुभव क्षेत्र में एक एआई चैटबॉट भी इनस्टॉल किया है. जो विदेशी मेहमानों को उनके सवालों के जवाब भगवद गीता के आधार पर देगा.
Ask GITA Chatbot : देश की राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. जी-20 समिट में शामिल होने वाले मेहमानों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सरकार की ओर से कार्यक्रम की अच्छी व्यवस्था की गई है. इस दौरान भारत विदेशी मेहमानों के सामने अपनी हाई-टेक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगा. इसके लिए डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन भारत मंडपम में बनाया गया है. लोगों की भारत की अलग ही ताकत देखने को मिलेगी.
चैटबॉट से मिलेगा जवाब
भारत सरकार ने भारत मंडपम के हॉल नंबर 4 और 14 में डिजिटल इंडिया अनुभव क्षेत्र में एक एआई चैटबॉट भी इनस्टॉल किया है. जो विदेशी मेहमानों को उनके सवालों के जवाब भगवद गीता के आधार पर देगा. दरअसल सरकार ने Ask GITA चैटबॉट को डिजिटल जोन में इनस्टॉल किया है. यह विदेशी मेहमानों को उनकी जिंदगी से जुड़ी समस्या का हल भगवद गीता के आधार पर बताता है. इस बारे में PIB ने एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इससे गेस्ट अपने सवालों के जवाब अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में जान सकते हैं.
ASK G.I.T.A Exhibit at the Digital India Experience Zone, is a remarkable and innovative platform which offers tailored solutions as said in the revered holy book Bhagvad Gita
— PIB India (@PIB_India) September 7, 2023
🎥Take a look at one of a kind exhibit at the 18th #G20Summit !
📍Hall 4 and Hall 14, Bharat… pic.twitter.com/n0zptEEyjN
जी-20 में लगाई जाएगी प्रदर्शनी
जानकारी के अनुसार दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार एक प्रदर्शनी भी लगाएगी. जिसमें मेहमानों को साल 2014 के बाद से भारत के डिजिटल सफलताओं के बारे में बताएगी. बता दें कि जी-20 समिट में डिजिटल जोन देश की डिजिटल क्षमताओं और सेवाओं को दिखाने के लिए स्थापित किया गया है. इसका नेतृत्व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय करेगा. सभी मेहमान भारत की टेक्नोलॉजी सेक्टर में हासिल की गई उपलब्धियों को देखेंगे.