Asus A5 Desktop launched : भारतीय बाजार में Asus A5 ऑल-इन-वन डेस्कटॉप हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशन

Asus A5 Desktop launched : Asus ने नए Asus A5 ऑल-इन-वन डेस्कटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस पीसी की कीमत 94,990 रुपये है।

Asus A5 Desktop launched : अगर आप नया डेस्कटॉप खरीदने वाले हैं तो आपको लिए खुशखबरी है। दरअसल लैपटॉप ब्रांड Asus ने अपने यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने नए Asus A5 ऑल-इन-वन डेस्कटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बहुत अच्छे और बेहतरीन फीचर के साथ इसे पेश किया है। आसुस के मुताबित इसकी कंपनी के पीसी बेस्ट ऑडियो सिस्टम, विंडोज हैलो जैसे फीचर के साथ आते हैं। अगर आप भी नया पीसी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

Asus A5 ऑल-इन-वन की कीमत

Asus A5 ऑल-इन-वन में 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई5 प्रोसेर मिलता है। इसमें यूजर्स को 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज PCIE Zen 4 SSD के साथ आता है। आसुस के इस पीसी की कीमत 94,990 रुपये है। इस आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं। इसके अलाव इसे कंपनी वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

Asus A5 ऑल-इन-वन के स्पेसिफिकेशन

Asus A5 ऑल-इन-वन में 23.8 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। पीसी में डिस्प्ले के साथ टच कंट्रोल और 100 रेशियो दिया गया है। साथ ही यूजर्स को इसमें Intel UHD इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स सपोर्ट भी मिलता है। इसमें यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप सी, थंडरबोल्ट 4, यूएसबी 3.2 जेन 1 ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।

इसके अलावा यूजर्स को इसमें वाई-फाई-6ई और ब्लूटूथ 5.3 वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा कई फीचर हें जो यूजर्स को मिलेंगे। Asus A5 डेस्कटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 720p HD वेबकैम दिया गया है। साथ ही इसमें प्राइवेसी शटर भी मिलता है।

calender
20 June 2023, 05:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो