Asus Chromebook CM14 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, ये हैं लैपटॉप के फीचर्स

Asus Chromebook CM14 Launched : भारतीय बाजार में Asus Chromebook CM14 लैपटॉप लॉन्च हो गया है. इसमें 15 घंटे तक बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलता है.

calender
1/6

Asus Chromebook CM14

टेक कंपनी आसुस (Asus) ने अपने यूजर्स को सौगात देते हुए नया लैपटॉप पेश किया है. कंपनी ने भारत में Asus Chromebook CM14 को लॉन्च कर दिया है.

2/6

Asus Chromebook CM14

कंपनी के Asus Chromebook CM14 लैपटॉप को MediaTek Kompanio 520 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. जोकि बहुत कमाल का है.

3/6

Asus Chromebook CM14

आसुस के इस डिवाइस में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेट सपोर्ट है. इसकी कीमत 26,990 रुपये है. यह सिर्फ एक कलर ऑप्शन ग्रेविटी ग्रे कलर में आता है.

4/6

Asus Chromebook CM14

इस डिवाइस में स्लीक डिजाइन के साथ 180-डिग्री ले-फ्लैट हिंज, 14 इंच की डिस्प्ले और सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6 जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

5/6

Asus Chromebook CM14

Asus Chromebook CM14 में 42WHrs, 2S1P, 2-Cell Li-Ion बैटरी दी गई है. एक बार फुल चार्ज करने पर डिवाइस 15 घंटे तक चलता है.

6/6

Asus Chromebook CM14

लैपटॉप में ऑडियो के लिए बिल्ट-इन स्पीकर्स और कंबाइंड हेडफोन/माइक्रोफोन जैक दिया गया है. साथ ही डुअल बैंड WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.3, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.