Asus ने Zenbook सीरीज के अपने दो लैपटॉप किए लॉन्च, फीचर्स देख हैरान हुए यूजर्स

Asus ने Zenbook सीरीज के तहत Zenbook S 13 OLED और Zenbook 14 Flip OLED लैपटॉप को लॉन्च किया है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

New Zenbook Series : आसुस (Asus) ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने मार्केट में अपने शानदार फीचर्स वाले दो लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। आसुस ने अपनी Zenbook Series विस्तार करते हुए Zenbook S 13 OLED और Zenbook 14 Flip OLED लैपटॉप को लॉन्च किया है। जिसका लुक बहुत ही कमाल का है। इस सीरीज में यूजर्स को 13 Generation Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिलता है। अगर आप नया लैपटॉप खरीदने वाले हैं तो यह सीरीज आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

New Zenbook सीरीज का प्राइस

आसुस की नई सीरीज के Zenbook S 13 OLED लैपटॉप में यूजर्स को बेसाल्ट ग्रे और पोंडर ब्लू है। इसकी कीमत 1,04,990 रुपये है। वहीं Zenbook 14 Flip OLED का प्राइस 1.09,990 रुपये है। इस लैपटॉप में यूजर्स को फोगी सिल्वर व पोंडर ब्लू कलर का ऑप्शन दिया गया है। आप इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, आरओजी स्टोर्स, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के खरीद सकते हैं।

Zenbook S 13 OLED के फीचर्स

Zenbook S 13 OLED में 13.3 इंच की 2.8K Lumina OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2880x1800 पिक्सल रिजोल्यूशन दिया गया है। लैपटॉप में 550Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह 16:10 ऑस्पेक्ट के साथ लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि इसमें DCI-P3 कलर गैमट 100 फीसदी कवरेज है।

इसमें 32जीबी LPDDR5 RAM और 1TB PCIE 4 एसएसडी स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी के इस लैपटॉप में साथ 63WHr बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। कंपनी के दावा है कि Zenbook S 13 OLED 1 किलोग्राम वजन के साथ दुनिया का सबसे पतला OLED अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप है और इसकी मोटाई 10mm मोटाई है।

Zenbook 14 Flip OLED के फीचर्स

इसमें 14 इंच का 2.8K (2,880 x 1,800 पिक्सल) Lumina OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 0.2ms रिस्पांस टाइम दिया गया है। इसमें 16GB LPDDR5 रैम और 512GB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज है। इसमें 75WHr बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।

calender
21 April 2023, 05:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो