ASUS ROG Phone 7 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, यूजर्स को फोन में मिल रहा है 165Hz का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटलेस

ASUS ROG Phone 7 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC का प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

ASUS Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस (ASUS) ने अपने यूजर्स को गुड न्यूज दी है। कंपनी में भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन को उतारा है। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आसुस की इस नई सीरीज के बारे में पता कर सकते हैं। आसुस ने भारत में अपनी ASUS ROG Phone 7 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन को पेश किया है।

कंपनी ने ASUS ROG Phone 7 और ASUS ROG Phone 7 Ultimate को पेश किया है। आपको बता दें कि इस सीरीज में 6000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सीरीज में क्वालकॉल स्नैड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि यूजर्स को इस सीरीज के लॉन्त होने का इंतजार था।

ASUS ROG Phone 7 सीरीज का प्राइस

ASUS ROG Phone 7 में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की कीमत 74,999 रुपये है। वहीं ASUS ROG Phone 7 Ultimate स्मार्टफोन में 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की कीमत 99,999 रुपये है।

आपको बता दें आसुस (ASUS) अपनी ASUS ROG Phone 7 सीरीज को स्टॉर्म व्हाइट कलर में लॉन्च किया है। हालांकि इसके बेस मॉडल को व्हाइट और फैंटम ब्लैक के ऑप्शन में पेश किया गया है।

ASUS ROG Phone 7 सीरीज के फीचर्स

ASUS ROG Phone 7 सीरीज के फोन्स में कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इस सीरीज में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2448x1080 पिक्सल रिजोल्यूशन मिलता है। आसुस की यह सीरीज एंड्रॉइड 13 के साथ ROG UI और ZEN UI सपोर्ट के साथ काम करता है। इसके अलावा इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

वहीं इसमें 720 हर्ट्स टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। ASUS ROG Phone 7 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC का प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

जिसमें 50 एमपी का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर कैमरा, 13 एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 एमपी का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।

calender
14 April 2023, 02:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो