Automobile: Lexus की प्रीमियम SUV RX Hybrid लॉन्च, RX 350h की कीमत ₹95.80 लाख तो RX500h ₹1.18 करोड़ में मिलेगी

लेक्सस ने आरएक्स हाइब्रिड को दो वेरिएंट में पेश किया है। पहले और शुरुआती वेरिएंट Lexus RX 350h लग्जरी की पैन इंडिया एक्सशोरूम कीमत 95.80 लाख रुपये तय की गई है, जबकि हायर परफॉर्मेंस वाले वेरिएंट Lexus RX 500h F-Sport+ की एक्सशोरूम कीमत 1.18 करोड़ रुपये रखी गई है।

हाइलाइट

  • Lexus RX 350h की एक्सशोरूम कीमत 95.80 जबकि Lexus RX 350h F-Sport+ की एक्सशोरूम कीमत 1.18 करोड़ रुपये है।

जापान की लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने भारतीय कार बाजार में अपनी प्रीमियम एसयूवी RX Hybrid की लॉन्चिंग कर दी है। लग्जरी हाइब्रिड एसयूवी कैटेगिरी में कंपनी ने यह पांचवां जेनरेशन मार्केट में उतारा है। लेक्सस ने इस आरएक्स हाइब्रिड को दो वेरिएंट में पेश किया है। पहले और शुरुआती वेरिएंट Lexus RX 350h लग्जरी की पैन इंडिया एक्सशोरूम कीमत 95.80 लाख रुपये तय की गई है, जबकि हायर परफॉर्मेंस वाले वेरिएंट Lexus RX 500h F-Sport+ की एक्सशोरूम कीमत 1.18 करोड़ रुपये रखी गई है।

गौरतबल है कि कंपनी कई वर्षों से भारतीय बाजार में उपस्थिति रखती है, लेकिन पहली बार दिल्ली में आयाेजित ऑटो एक्सपो 2023 में शामिल हुई थी और इस मॉडल को डिस्प्ले किया था। इन मॉडल्स की बुकिंग पहले की शुरू कर दी गई थी और कंपनी का दावा है कि उसे ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Lexus RX 350h Hybrid

Lexus RX 350h
Lexus RX 350h Lexus

पॉवर की बात करें तो लेक्सस आरएक्स 350एच हाइब्रिड में 2 पॉवर इंजन दिए गए हैं। जहां 2.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, वहीं इसे इलेक्ट्रिक मोटर से भी जोड़ा गया है। यह इंजन इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन के साथ 247hp की पॉवर और 242nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सीवीटी यानी कंटीन्यूसली वेरिएबल ट्रांसमिशन दिया गया है। RX 350h Hybrid कार 7.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी अधिकतम गति 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस मॉडल का फ्यूल कंजेप्शन प्रति 100 किलोमीटर करीब 5 लीटर पेट्रोल है। यह माॅडल फ्रंट व्हील ड्राइव है।

Lexus RX 500h F-Sport Performance

लेक्सस आरएक्स 500एच एफ-स्पोर्ट परफॉर्मेंस जो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.4 लीटर इन लाइन 4 टर्बोचार्ज्ड  इंटरकूलर इंजन दिया गया है। यह इंजन 366 hp की पॉवर और 460 Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी के RX सीरीज में यह मॉडल सबसे अधिक पॉवरफुल है। यह मॉडल केवल 6.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है, वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 500h F-Sport मॉडल के एक्सटीरियर को थोड़ा अलग बनाने के लिए इसमें एफ-स्पोर्ट परफॉर्मेंस एम्बलेम और एक पियानो ब्लैक शेड में फ्रंट बम्पर भी दिया गया है। यदि फ्यूल कंजेप्शन की बात करें तो यह 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 6.5 लीटर पेट्रोल इस्तेमाल करती है। लग्जरी एसयूवी के इस मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा कंपनी ने दी है।

ये फीचर्स भी हैं शामिल

लेक्सस आरएक्स एसयूवी के दोनों ही मॉडल्स में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बेहतर रिस्पॉन्स दिलाने मदद कर सकते हैं। ड्राइव मोड की बात करें तो इसमें नॉर्मल, ईको, स्पोर्ट और कस्टम मोड दिया गया है। दोनों की व्हीकल की लेंथ 4890 एमएम, चौड़ाई 1920 एमएम और हाइट 1695 एमएम का है। दोनों व्हीकल में व्हील बेस 2850 एमएम का है। बूट स्पेस 612 लीटर जबकि 65 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है। Lexus RX 350h और RX 500h में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी दी गई है। लेक्सस में सेफ्टी सिस्टम+ 3.0, डायरेक्ट4 ड्राइव फोर्स टेक्नोलॉजी, एचईवी सिस्टम, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, पैनोरेमिक ग्लास व्यू रूफ, चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम और पावरफुल टर्बो हाइब्रिड परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। ड्राइवर की सीट पर खास ध्यान दिया गया है। कम्फर्ट ड्राइविंग के लिए इसे जापानी तज़ुना कॉकपिट की थीम पर डवलप किया गया है। लेक्सस के इन मॉडल्स का Mercedes GLE, BMW X5, Jeep Grand Cherokee से होगा।

calender
21 April 2023, 11:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो