बजाज ऑटो के ई-रिक्शा की मार्केट में एंट्री, जल्द ही पेश होगा नया मॉडल

Bajaj Auto e-rickshaw: बजाज ऑटो ने भारतीय ई-रिक्शा बाजार में कदम रखने की घोषणा की है. कंपनी का उद्देश्य बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है. बजाज ऑटो जल्द ही एक अत्याधुनिक ई-रिक्शा लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो उच्च मानक और ग्राहक संतुष्टि को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाएगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bajaj Auto e-rickshaw: बजाज ऑटो ने भारतीय ई-रिक्शा बाजार में अपनी एंट्री की घोषणा की है. कंपनी का यह कदम तेजी से बढ़ते इस बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने और असंगठित क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के उद्देश्य से लिया गया है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बजाज ऑटो चालू वित्त वर्ष के अंत तक भारतीय ई-रिक्शा बाजार में अपनी नई पेशकश को लांच करने की योजना बना रही है.

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, "हमारा उद्देश्य एक आधुनिक और उच्च मानक वाला ई-रिक्शा पेश करना है, जो मालिकों और यात्रियों दोनों के लिए संतुष्टि का एक नया स्तर प्रदान करेगा." शर्मा के मुताबिक, ई-रिक्शा का बाजार तिपहिया वाहनों जितना बड़ा है और यह नए कारोबार के अवसर पैदा करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी आवश्यक नियामकीय मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद ई-रिक्शा पेश किया जा सकेगा.

ई-रिक्शा की लॉन्च टाइमलाइन

राकेश शर्मा ने आगे कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इस तिमाही के अंत तक हमारे ई-रिक्शा के लिए मंजूरी मिल जाएगी, और अप्रैल के पहले सप्ताह तक इसकी बिक्री शुरू हो सकती है." उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के ई-रिक्शा की खुदरा बिक्री मार्च के अंत तक या अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है.

जनवरी की बिक्री आंकड़े

बजाज ऑटो ने जनवरी 2024 में कुल 3,81,040 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले सात प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी ने जनवरी में 2,08,359 घरेलू वाहन बेचे, जबकि निर्यात में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और कुल निर्यात 1,72,681 इकाइयों तक पहुंच गया. बजाज ऑटो का ई-रिक्शा बाजार में कदम रखना भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके साथ ही कंपनी असंगठित ई-रिक्शा बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए तैयार है.

calender
09 February 2025, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो