score Card

Find My Device में हुआ बड़ा बदलाव: अब परिवार और दोस्तों की लोकेशन ट्रैक करना हुआ आसान!

गूगल ने अपने 'Find My Device' ऐप में नया अपडेट जारी किया है, जिससे यूजर्स अपने खोए हुए डिवाइस और परिवार/दोस्तों की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. नया 'People' टैब यूजर्स को उन लोगों की लोकेशन दिखाता है जिन्होंने अपनी लोकेशन साझा की है. ऐप का इंटरफेस एप्पल के Find My ऐप की तरह है, जो यूजर्स को बेहतर ट्रैकिंग अनुभव प्रदान करता है.

गूगल अपने 'Find My Device' ऐप में एक नया अपडेट लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स सिर्फ अपने खोए डिवाइस ही नहीं, बल्कि अपने परिवार और दोस्तों की लोकेशन भी ट्रैक कर सकेंगे. ये नया फीचर गूगल के मार्च एंड्रॉयड फीचर ड्रॉप का हिस्सा है और अब इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है. इस अपडेट के साथ, गूगल का लक्ष्य एक ही ऐप में डिवाइस ट्रैकिंग और लोगों की ट्रैकिंग को एक साथ लाना है, जिससे यूजर्स को अपने परिवार और खोई हुई डिवाइस दोनों को ट्रैक करना और भी आसान हो सके.

पहले, गूगल मैप्स ही ऐप था, जिससे परिवार और दोस्तों की रियल-टाइम लोकेशन शेयर की जा सकती थी. अब 'Find My Device' ऐप ने अपने फीचर्स को विस्तार दिया है, ताकि ये ऐप एप्पल के Find My App का प्रतिद्वंद्वी बन सके. इस अपडेट के साथ, यूजर गूगल मैप्स के जरिए अपनी लोकेशन शेयर करने वाले परिवार और दोस्तों को भी 'Find My Device' ऐप में ट्रैक कर सकते हैं.

Find My Device ऐप में नया 'People' टैब

गूगल ने 'Find My Device' ऐप में एक नया "People" टैब जोड़ा है, जिसमें उनकी लोकेशन दिखाई देती है, जिन्होंने अपनी लोकेशन को आपके साथ शेयर किया है. इस नए टैब के जरिए आप ना सिर्फ अपनी खोई हुई डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं, बल्कि आप उन लोगों की लोकेशन भी देख सकते हैं, जिन्होंने आपको अपनी लोकेशन शेयर की है.

लोकेशन शेयरिंग की व्यवस्थाएं

नए फीचर के तहत, यूजर अपनी लोकेशन शेयरिंग प्राथमिकताओं को भी कस्टमाइज कर सकते हैं. 

अपनी लोकेशन को कितने समय तक दूसरों के साथ शेयर करना है, इसका नियंत्रण. 
उन सभी संपर्कों की सूची देखना जिन्हें आपने अपनी लोकेशन साझा की है.
किसी भी समय लोकेशन शेयरिंग को रोकने की सुविधा.
ऐप में बदलाव: एप्पल के Find My ऐप की तर्ज पर

गूगल ने 'Find My Device' ऐप में जो नया बदलाव किया है, वह एप्पल के Find My ऐप के समान है. ऐप का नया इंटरफेस अब एक स्प्लिट-स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें ऊपर मैप और नीचे डिवाइस या लोगों की सूची दिखाई देती है, जो भी टैब आपने चुना हो. इस डिज़ाइन के जरिए यूजर्स को खोई हुई डिवाइस और साझा की गई लोकेशन के बीच स्विच करना बहुत ही आसान हो जाता है, जिससे उनका अनुभव और भी बेहतर हो जाता है.

calender
19 March 2025, 12:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag