सरकार की बड़ी चेतावनी, इन नंबरों से आने वाली कॉल्स को करें नजरअंदाज
सरकार ने एक बार फिर करोड़ों मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है. साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सरकार ने मोबाइल यूजर्स को सावधान रहने की अपील की है. खासकर, कुछ संदिग्ध नंबरों से आने वाली कॉल्स का जवाब न देने की सलाह दी गई है, ताकि उपयोगकर्ता इन अपराधियों के जाल में फंसने से बच सकें.
Cyber Crime: हाल के दिनों में साइबर अपराध के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. स्कैमर्स ने मोबाइल यूजर्स को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाए हैं. इन्हीं प्रयासों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल यूजर्स को सतर्क रहने की हिदायत दी है. वहीं डॉट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि स्कैमर्स अब अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय मोबाइल यूजर्स को आगाह किया है कि ऐसे नंबरों से आने वाली कॉल्स को रिसीव करने या जवाब देने में सावधानी बरतें, खासतौर पर वे नंबर जो +91 से शुरू नहीं होते.
90% फर्जी कॉल्स की हुई पहचान
आपको बता दें कि 22 अक्टूबर को शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय इनकमिंग फर्जी कॉल रोकथाम प्रणाली के तहत पहले 24 घंटों में 1.35 करोड़ संदिग्ध कॉल्स में से 90% कॉल्स को स्पैम के तौर पर चिह्नित किया गया. इसके बाद स्कैमर्स ने अपनी रणनीति बदल दी और अब वे इंटरनेट-जनरेटेड अंतरराष्ट्रीय कॉल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
🚨 ALERT: Beware of International Fraud Calls!
— DoT India (@DoT_India) December 2, 2024
Ruko aur Socho:
👉 Be cautious of numbers like +77, +89, +85, +86, +84, etc.
👉 DoT/TRAI NEVER makes such calls.
Action Lo:
✅ Report suspicious calls on https://t.co/6oGJ6NSQal via Chakshu.
✅ Help DoT block these… pic.twitter.com/6No8DHss3o
किन नंबरों से रहें दूर?
बता दें कि डॉट ने खास तौर पर +77, +85, +86, +87, +84, +89 जैसे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल्स को रिसीव न करने की सलाह दी है. ये कॉल्स अक्सर सरकारी विभागों या किसी अन्य महत्वपूर्ण संस्थान से होने का दावा करती हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर फर्जी होती हैं.
शिकायत के लिए चक्षु पोर्टल का उपयोग करें
इसके अलावा आपको बता दें कि सरकार ने बताया कि अगर किसी संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आती है, तो इसकी शिकायत चक्षु पोर्टल पर की जा सकती है. साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया है कि ट्राई या दूरसंचार विभाग की ओर से किसी मोबाइल यूजर को कॉल नहीं की जाती.