Blinkit ने शुरू की नई सर्विस, अब 10 मिनट में मिलेगी एंबुलेंस!

Gurugram Ambulance Service News: जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने नए साल पर नई पहल शुरू की है. इस नई पहल के तहत कंपनी ने दस मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू की है. कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने गुरुवार को गुरुग्राम के लिए इसे लॉन्च किया. अभी इस सर्विस में पांच एंबुलेंस शामिल होंगी.

calender

Gurugram Ambulance Service News: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने एक नया कदम उठाया है और अब यूजर्स Blinkit ऐप से एंबुलेंस भी बुलवा सकेंगे. कंपनी ने गुरुग्राम में इस सर्विस की शुरुआत आज से कर दी है और कहा है कि आने वाले समय में इसे और जगहों पर भी शुरू किया जाएगा.

वर्तमान में, गुरुग्राम में Blinkit ने 5 एंबुलेंस की शुरुआत की है, जिन्हें लोग जरूरत पड़ने पर Blinkit ऐप से आसानी से बुला सकते हैं. इन एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा.

गुरुग्राम में 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा

Blinkit ने बताया कि हर एंबुलेंस में जरूरी जीवन रक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, AED (ऑटोमैटिक एक्स्टर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी मेडिसिन्स होंगे. हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक ऐसिस्टेंट और एक ट्रेन्ड ड्राइवर भी मौजूद रहेगा.

सेवा की कीमत 2000 रुपये

इस सेवा की कीमत 2000 रुपये रखी गई है, लेकिन इसमें वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं होगा. Blinkit ने कहा कि इस सेवा से वह प्रॉफिट कमाने का इरादा नहीं रखते, इसलिए इसे अफोर्डेबल रखा गया है. कंपनी इस सेवा में भविष्य में और निवेश भी करेगी.

10 मिनट में एंबुलेंस सेवा की खासियत?

Blinkit का कहना है कि यह एक नई और महत्वपूर्ण सेवा है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य है कि अगले दो साल में इस सेवा को सभी बड़े शहरों में उपलब्ध कराया जाए. Blinkit ने इस सेवा के लिए Red Health के साथ पार्टनरशिप की है. Red Health एक एंबुलेंस सेवा है जो 24/7 एंबुलेंस उपलब्ध कराती है. First Updated : Thursday, 02 January 2025