चर्चित हस्तियों के अकाउंट पर वापस लौटा ब्लू टिक, सचिन-कोहली समेत कई सेलिब्रिटीज को मिला वेरिफिकेशन बैज

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने कई सेलिब्रिटीज का ब्लू टिक वापस लौटा दिया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले भुगतान नहीं करने वाले अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए थे।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • ट्विटर ने पिछले दिनों सचिन, कोहली, गांगुली, शाहरुख़ खान, सलमान खान समेत कई अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया था।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने करोड़ों फॉलोअर्स वाले कई सेलिब्रिटीज के अकाउंट का वेरिफिकेशन बैज यानी ब्लू टिक लौटा दिया है। ट्विटर ने पिछले दिनों ही भुगतान नहीं करने वाले अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए थे। दरअसल, इसी सप्ताह बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसी चर्चित हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया गया था। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इस सप्ताह भुगतान नहीं चुकाने वाले अकाउंट से ब्लू टिक हटाने शुरू कर दिए थे।

कई सेलिब्रिटीज के ट्विटर अकाउंट पर अब फिर से ब्लू टिक वापस आ गया है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सलमान खान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसी चर्चित हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए गए थे, लेकिन अब उनके अकाउंट पर ब्लू टिक वापस आ गए है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या इन लोगों की ओर से ब्लू टिक के लिए भुगतान किया गया है। ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस आने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कोई शुल्क नहीं दिया है।

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ट्विटर पर ब्लू टिक मिलने पर खुशी जाहिर की है। हालांकि चर्चित हस्तियों के ब्लू टिक को फिर से वापस लौटाने को लेकर ट्विटर की ओर से कोई तुरंत कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं ट्विटर पर कई सेलिब्रिटीज ऐसे भी है, जिनका निधन हो चुका है। बावजूद उनका भी ब्लू टिक वापस आ गया है। 

calender
23 April 2023, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो