score Card

BSNL का सालभर का धमाका ऑफर: 100 रुपये में 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग!

BSNL ने 1198 रुपये में 365 दिन की वैधता वाला एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 3GB डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 SMS मिलते हैं, जो हर महीने ऑटो रिन्यू हो जाते हैं. ये प्लान कम खर्च में लंबे समय तक मोबाइल सेवा का लाभ देता है.

अगर आप भी हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराने की झंझट से परेशान हो चुके हैं और एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो सस्ता भी हो और लंबे समय तक चले, तो BSNL का ये नया रिचार्ज प्लान आपके लिए किसी सौगात से कम नहीं है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में सालभर का एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जो कम खर्च में कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा देता है- वो भी पूरे 12 महीने तक, बिना बार-बार रिचार्ज की चिंता किए.

इस प्लान की कीमत सिर्फ 1198 रुपये है और इसकी वैधता पूरे 365 दिनों की है. यानी, सिर्फ 100 रुपये प्रतिमाह की दर से आप पूरे साल मोबाइल सेवा का लाभ उठा सकते हैं. खास बात तो ये है कि इसमें हर महीने का डाटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स अपने-आप रिन्यू हो जाते हैं.

क्या है BSNL के नए प्लान की खासियत?

BSNL का ये नया वार्षिक प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिन्हें बेसिक इंटरनेट और कॉलिंग की जरूरत होती है, लेकिन वे हर महीने रिचार्ज कराने की दौड़भाग से बचना चाहते हैं.

इस प्लान में यूजर्स को मिलते हैं:-

  • हर महीने 3GB डाटा

  • किसी भी नेटवर्क पर 300 मिनट की फ्री कॉलिंग

  • 30 SMS प्रतिमाह

ये सभी सुविधाएं हर महीने अपने-आप रिन्यू हो जाएंगी. यूजर को किसी प्रकार की मैनुअल सेटिंग या रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी. एक बार रिचार्ज कराइए और सालभर टेंशन फ्री रहिए.

क्यों है ये प्लान खास?

देशभर में जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स में इजाफा किया है, तब से बड़ी संख्या में लोग BSNL की ओर रुख कर रहे हैं. खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए जो सस्ते में कॉलिंग और थोड़ा बहुत इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, ये प्लान एकदम मुफीद है. ये प्लान छोटे शहरों, गांवों और बुजुर्गों के लिए भी बेहद लाभकारी है, क्योंकि उन्हें बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही, प्लान में मिलने वाली सुविधाएं उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त हैं.

नेटवर्क कवरेज की स्थिति

हालांकि BSNL अपने नेटवर्क को लगातार अपग्रेड कर रही है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में इसकी 4G और 5G सेवाएं पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए, BSNL का सिम लेने से पहले अपने क्षेत्र की नेटवर्क कवरेज जरूर चेक करें. BSNL ने हाल ही में एक नया लाइव नेटवर्क कवरेज मैप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि आपके इलाके में कौन-सी सेवा उपलब्ध है और नेटवर्क की गुणवत्ता कैसी है.

किनके लिए सबसे बेहतर है ये प्लान?

  • जो यूजर मोबाइल का इस्तेमाल सीमित रूप से करते हैं

  • बुजुर्ग जिन्हें हर महीने रिचार्ज की याद नहीं रहती

  • छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले लोग

  • स्टूडेंट्स या बैकअप सिम रखने वाले यूजर्स

  • ये प्लान उन सभी लोगों के लिए एकदम सटीक है जो कम खर्च में, बिना झंझट, मोबाइल सेवा का सालभर आनंद लेना चाहते हैं.

calender
17 April 2025, 12:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag