BYJU'S Aakash to Launch IPO: बायजू की 'आकाश एजुकेशन' 2024 में लाएगी IPO

भारत के दिग्गज एजुकेशन टेक कंपनी बायजू (Byju's) ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल के मध्य तक अपनी सहायक कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लॉन्च करने की योजना बना रही है।

हाइलाइट

  • BYJU'S Aakash to Launch IPO: बायजू की 'आकाश एजुकेशन' 2024 में लाएगी IPO

भारत के दिग्गज एजुकेशन टेक कंपनी बायजू (Byju's) ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल यानी 2024 के मध्य तक अपनी सहायक कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (Aakash Education Services Limited) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लॉन्च करने की योजना बना रही है। 2024 के मध्य में आकाश एजुकेशन सर्विसेज का आईपीओ आ सकता है।

कंपनी ने अपने बयान में घोषणा की कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का राजस्व वित्त वर्ष 2023-23 में ₹900 करोड़ के EBITDA (परिचालन लाभ) के साथ ₹4,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

बता दें कि इससे पहले 2 वर्ष पहले अप्रैल 2021 में Byju's ने आकाश एजुकेशन सर्विसेज को 950 मिलियन डॉलर अथवा 7100 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से आकाश एजुकेशन के मुनाफे में 3 गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है।

calender
05 June 2023, 08:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो