सावधान: अगर आपके पास भी आ रही हैं फेक कॉल्स? तुरंत फॉलो करें सरकार की ये गाइडलाइन

Fake Calls: आजकल फेक कॉल्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को फंसाने और उनका निजी डेटा चुराने की कोशिश करते हैं. इसको लेकर 'ट्राई' ने लोगों से कई बातों को लेकर अनुरोध किया है. इस खबर में और जानें...

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

How To Stop Fake Calls: आज के डिजिटल युग में फेक कॉल्स एक गंभीर समस्या बन गई हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को धोखा देने और उनकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. इनमें बैंकिंग फ्रॉड, नकली इनाम, लॉटरी जीतने या इमरजेंसी का बहाना बनाया जाता है. ऐसे में इनसे बचना और सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है. आइए जानते हैं इससे बचने के लिए किन सावधानियों का पालन करें.

1. कॉलर की पहचान सुनिश्चित करें

अंजान नंबर से आने वाली कॉल्स पर सतर्कता बरतें। अगर कॉल करने वाला खुद को किसी बैंक, सरकारी अधिकारी या कंपनी का प्रतिनिधि बता रहा है, तो उसकी जानकारी की पुष्टि जरूर करें.

2. निजी जानकारी साझा न करें

फोन पर बैंक अकाउंट नंबर, OTP, डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, या आधार नंबर जैसी जानकारी कभी भी साझा न करें। भरोसेमंद संस्थान फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगते.

3. नकली ऑफर से बचें

फेक कॉल्स में अक्सर लॉटरी जीतने या इनाम मिलने का दावा किया जाता है. बिना जांचे-परखे किसी भी ऑफर पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.

4. कॉल ब्लॉक करें

अपने फोन में कॉल ब्लॉकिंग फीचर का इस्तेमाल करें. Truecaller जैसे ऐप्स की मदद से संदिग्ध नंबर पहचानें और ब्लॉक करें.

5. रिपोर्ट करना न भूलें

अगर किसी कॉल पर संदेह हो, तो उसे रिकॉर्ड करें और 1909 (DND हेल्पलाइन) या साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करें.

6. जानकारी साझा करने पर तुरंत कार्रवाई करें

अगर आपने गलती से कोई निजी जानकारी साझा कर दी है, तो तुरंत अपने बैंक और मोबाइल सेवा प्रदाता को सूचित करें। अकाउंट लॉक कराएं और पासवर्ड बदलें.

सावधान रहें, सतर्क रहें

फेक कॉल्स से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है. अपने दोस्तों और परिवार को इस समस्या के बारे में बताएं और साइबर सुरक्षा पर अपडेट रहें.

calender
29 December 2024, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो