ChatGPT Update : चैट जीपीटी में रोलआउट हुआ नया फीचर, आसान भाषा में मिलेंगे जवाब

ChatGPT New Feature : आज के समय में चैटजीपीटी का हर कोई इस्तेमाल कर रहा है. हर दिन इसके यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं. अब कंपनी इसमें एक नया फीचर पेश करने वाली है.

calender
1/6

ChatGPT

दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई का तेजी से उपयोग किया जा रहा है. इसने लोगों के काम करने के तरीकों को बहुत आसान बना दिया है. एआई टेक्नोलॉजी बेस्ड ChatGPT का बड़े पैमाने पर यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं. अब इसमें अपडेट आने वाला है.

2/6

ChatGPT

ChatGPT अभी तक सूचना नहीं देता था. लेकिन अब चैटजीपीटी रियल टाइम में सवालों के जवाब देगा. आप जो भी उससे पूछेंगे वो उसका जवाब आपको देगा. ओपनएआई का ये एआई चैट टूल पहसे से अधिक एडवांस हो गया है.

3/6

ChatGPT

OpenAI ने चैटजीपीटी के अपडेट के बारे में जानकारी दी है. प्लेटफॉर्म का यह फीचर फिलहाल प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी. यानी कि ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स ही रियल टाइम में चैटजीपीटी से जवाब ले पाएंगे.

4/6

ChatGPT

Bard और Microsoft Bing में रियल टाइम में सवालों के जवाब देने की पहले से ही सुविधा मिलती है. ChatGPT यह फीचर बहुत देर से आया है. खास बात यह है कि ChatGPT ज्यादा पॉपुलर है.

5/6

ChatGPT

कंपनी ने चैटजीपीटी में फोटो और वॉयस कमांड के माध्यम से सवालों के भी जवाब देने की सुविधा भी प्रदान की है. अपटेड के बाद आप ChatGPT से बोलकर भी सवाल कर सकते हैं.

6/6

ChatGPT

ChatGPT में फोटो और इमेज के जरिए भी सवाल पूछने की सुविधा मिलती है. इसका इस्तेमाल करना दिन पर दिन बेहतर होता जा रहा है. यही वजह है कि लोग चैटजीपीटी का अधिक उपयोग करने लगे हैं.