CoWIN App : कोविड पोर्टल पर लीक हुआ लोगों का डाटा? फोन नंबर, आधार कार्ड जैसी जानकारी सार्वजनिक होने का दावा

दावा किया जा रहा है कि टेलीग्राम बोट ने CoWIN प्लेटफॉर्म का उपयोग करके वैक्सीन लेने वाले लोगों की जानकारी को लीक कर दिया है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

CoWIN App Data Leak : सोशल मीडिया के इस दौर में डेटा लीक सबसे बड़ी समस्या बन गई है। मिनटों में लोगों की निजी जानकारी सार्वजनिक होने के मामले आएं दिन खबरों की सुर्खियों में बने रहते हैं। अब डेटा लीक को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है जिसने देश में हलचल मचा दी है। दरअसल दावा किया जा रहा है कि टेलीग्राम बोट ने CoWIN प्लेटफॉर्म का उपयोग करके वैक्सीन लेने वाले लोगों की जानकारी को लीक कर दिया है। यह जानकारी टेलीग्राम प्लेटफॉर्म पर दी गई है। हालांकि इस दावे की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये डिटेल्स हुई लीक

दावा किया जा रहा है कि CoWIN प्लेटफॉर्म से वैक्सीन लेने वाले लोगों के फोन नंबर, जन्म तिथि, आधार नंबर सहित अन्य जानकारी सार्वजनिक हुई है। यानी पिछले तीन सालों में कोविड का टीका लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पर्सनल जानकारी लीक होने का खतरा है। दावा है कि ये जानकारी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसी संभावना है कि टेलीग्राम बॉट कुछ दिनों से एक्टिव था और भारत में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की डिटेल्स को शेयर कर रहा था। इसे सोमवार की सुबह निलंबित कर दिया है।

सरकार की प्रतिक्रिया

CoWIN प्लेटफॉर्म से वैक्सीन लेने वाले लोगों का डेटा लीक हुआ है या नहीं इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संदिग्ध CoWIN डाटा लीक पर एक विस्तृत रिपोर्ट पर काम कर रहा है। इस मामले की अभी जांच की जा रही है।

calender
12 June 2023, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो