Data Breach : ओपन एआई के Chat GPT से 1 लाख से अधिक अकाउंट हुए हैक, जानिए क्या है मामला

Data Breach : ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर में चैट जीपीटी (Chat GPT) को लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब यह हैकर्स का टारगेट बना हुआ है।

Chat GPT Account : वर्तमान में दुनियाभर में लोग चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। रोजाना इसके यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसका उपयोग लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए कर रहे हैं। लेकिन वो कहते हैं तो इसकी नई चीज से फायदा होता है तो नुकसान भी होता है।

अब चैट जीपीटी के अकाउंट के हैक करने का मामला सामने आया है। दरअसल ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर में चैट जीपीटी (Chat GPT) को लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब यह हैकर्स का टारगेट बना हुआ है।

लाखों अकाउंट हुए हैक

खबरों की माने तो एक लाख से ज्यादा चैट जीपीटी के यूजर्स के अकाउंट हैक हुए हैं। इसका दावा सिंगापुर में स्थित एक साइबर सुरक्षा फर्म के द्वारा किया गया है। दावा के अनुसार फर्म ने 1,01,134 डिवाइस देखें हैं जो चैट जीपीटी के क्रेडेंशियल्स सेव थे और हैकर्स ने उन्हें हैक करने के बाद डार्क वेब पर बेचने के लिए रखा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एशिया पैसिफिक रीजन में सबसे अधिक चैट जीपीटी अकाउंट कॉम्प्रोमाइज हुए हैं। जिसमें टोटल 40,999 एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हैं। वहीं अफ्रीका से 24,925, यूरोप में 16,951 और लैटिन अमेरिका से 12,314 अकाउंट शामिल हैं।

भारत में सबसे ज्यादा हुई हैकिंग

रिपोर्ट के अनुसार भारत में 12,632 चैट जीपीटी अकाउंट सबसे ज्यादा हैक हुए हैं। इसके बाद पातिस्तान में 9,217, ब्राजील 6,531, वियतनाम 4,771, मिस्र 4,588, फ्रांस 2,923, अमेरिका 2,995, इंडोनेशिया 2,555, मोरक्को 2,647 और बांग्लादेश में 2,463 अकाउंट हैक हुए हैं।

बता दें लोग चैट जीपीटी का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं। लेकिन यह प्लेटफॉर्म लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न और हिस्ट्री को सेव रखता है। ऐसे में आपको सावधानी से इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

calender
25 June 2023, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो