Deep Fakes : अब फेसबुक और इंस्टाग्राम में पर लागू होंगे नए नियम, मेटा वीडियो-पिक्चर एडिटिंग पर होगा असर

Facebook and Instagram Rule : मेटा ने डीपफेक को लेकर नए नियन बनाए हैं. ये नियम डीप फेक वीडियो और एडिट वीडियो और पिक्चर पर लागू होगा.

Deep Fakes Rule : दुनिया भर में पिछले कुछ दिनों में डीपफेक वीडियो के कई मामले सामने आाए हैं. एआई की मदद से किसी का भी नकली वीडियो बना दिया जाता है. अब मेटा ने डीप फेक को देखते हुए अहम कदम उठाया है. कंपनी ने डीपफेक को लेकर नए नियन बनाए हैं. ये नियम डीप फेक वीडियो और एडिट वीडियो और पिक्चर पर लागू होगा. जानकारी के अनुसार 1 जनवरी, 2024 से नियम प्रभावी होगा. यानी अब यूजर्स को पिक्चर और वीडियो में बदलाव की जानकारी देनी होगी.

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लागू होंगे नियम

जानकारी के अनुसार मेटा का नया नियम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लागू होगा. नियम के तहत अगर एआई के जरिए सामाजिक मुद्दा, राजनीतिक विज्ञापन डिजिटल रूप में बनाया या एडिट किया गया है, तो उन पर ये नियम प्रभावी होगा. विज्ञापनदाताओं को डिजिटल रूप से एडिट फोटो-वीडियो के बारे में डिटेल जानकारी देनी होगी. मेटा ने यह नियम इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया को एक एडवाइजरी जारी कि थी उसके बाद कंपनी ने इस नियम की जानकारी दी.

डीपफेक पर सरकार का रुख

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ. एआई टेक्नोलॉजी की मदद से उनका किसी ने नकली वीडियो बना दिया था. इस मामले के सामने आने के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई. सरकार आईटी 2020 के तहत कार्रवाई कर सकती है. ऐसे केस में एक्ट की धारा, 66सी, 33ई और 67 के तहत कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा इन धाराओं में जेल की सजा का भी प्रावधान है. डीपफेक टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पॉर्न वीडियो बनाने में किया जा रहा है.

calender
09 November 2023, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो