DeepFake : डीपफेक पर मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बयान, मामले के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारी की होगी नियुक्ति

Rajeev Chandrashekhar on Deepfake : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसे कंटेंट की जांच के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

DeepFake Case : आज के समय में डीपफेक लोगों के साथ सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर लगातार डीपफेक (DeepFake) वीडियो वायरल हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड स्टार के डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं, जिस पर अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इसके खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार कई सख्त कदम उठा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसे कंटेंट की जांच के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.

मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बयान

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर डीपफेक पर अपना बयान दिया. उन्होंने बताया कि डीपफेक की जांच के लिए अधिकारी की नियुक्ति होगी. इस महीने की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म के लिए एक सलाह भी जारी की थी. जिसमें कानूनी प्रावधानों को हाइलाइट किया गया था. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि गलत सूचना प्रसार को रोकना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का एक कानूनी दायित्व है.

आईटी नियम 2021 के तहत होगी कार्रवाई

बयान में बताया गया कि इस तरह के कंटेंट की रिपोर्ट किए जाने पर उसे रिपोर्टिंग के 36 घंटों के अंदर ही हटा दिया जाए. साथ ही आईटी नियम 2021 के तहत निर्धारित समय सीमा के अंदर जल्द ही कार्रवाई की जाए. मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार डिजिटल सेक्टर में भारतीयों की सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. आपको बता दें कि डीपफेक के निर्माण पर व प्रसार पर 1 लाख रुपये का जुर्माना व 3 साल की जेल हो सकती है. बीते दिन आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी डीपफेक पर मीटिंग की थी.

calender
24 November 2023, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो