देश और दुनिया में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. स्कैमर्स नए-नए तरीके अपनाकर लोगों की निजी जानकारी चुराकर उन्हें लूट रहे हैं. इसी कड़ी में फर्जी लोन ऐप्स एक बड़ा खतरा बनकर उभरी हैं. हाल ही में McAfee मोबाइल रिसर्च ने ऐसी 15 फर्जी ऐप्स का खुलासा किया है, जो कम ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर लोगों को जाल में फंसा रही थी. इन ऐप्स को अब तक 80 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
ये ऐप्स भरोसेमंद नाम और आकर्षक इंटरफेस के साथ प्ले स्टोर पर उपलब्ध होती हैं. कम ब्याज दर पर लोन का वादा करके ये लोगों को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करती हैं. एक बार डाउनलोड होने के बाद ये ऐप्स SMS, कॉल लॉग, कॉन्टैक्ट लिस्ट, कैमरा, और माइक्रोफोन तक पहुंच की अनुमति मांगती हैं. जानकारी हासिल करने के बाद ये ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती हैं.
McAfee मोबाइल रिसर्च टीम ने इन 15 फर्जी ऐप्स की पहचान की है. ये ऐप्स यूजर्स से उनकी निजी जानकारी, जैसे SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट, कॉल लॉग्स, और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक की परमिशन लेती हैं. इन जानकारियों का इस्तेमाल उन्हें धमकाने और ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता है.
1. दरअसल, ये ऐप्स ऐसे नामों के साथ लॉन्च की जाती हैं, जो किसी वित्तीय संस्थान की तरह लगें.
2. लोगों को प्रभावित करने के लिए इनका जमकर विज्ञापन किया जाता है.
3. एक बार ऐप डाउनलोड करने के बाद, ये आपके फोन की संवेदनशील जानकारी चुरा लेती हैं।
4. चुराई गई जानकारी के जरिए आपको धमकाया जाता है और पैसे वसूले जाते हैं.
यदि आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप है, तो उसे तुरंत हटा दें. लोन लेने के लिए हमेशा बैंक या अधिकृत वित्तीय संस्थानों से संपर्क करें.
ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें. कम ब्याज दरों या आसान लोन देने वाले ऐप्स पर भरोसा न करें.
किसी भी ऐप को निजी जानकारी एक्सेस करने की परमिशन न दें.
अगर आपके डेटा का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं.
सावधान रहें और सतर्क रहें। फर्जी ऐप्स के जाल में फंसने से बचने के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है. First Updated : Wednesday, 01 January 2025