Dell New Laptop : Dell ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए अपने दो नए लैपटॉप, जानिए क्या है फीचर्स

डेल के Alienware M16 और Alienware X14 R2 लैपटॉप में 9टीबी तक स्टोरेज दिया गया है। इनकी कीमत की बात करें तो Alienware M16 का प्राइस 1,84,990 रुपये है। वहीं Alienware X14 R2 को 2,06,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

शुक्रवार 12 मई को डेल टेक्नोलॉजी ने अपने दो नए लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जिन नए लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतारा है, उनका नाम Alienware M16 और Alienware X14 R2 है। यह दोनों लैपटॉप गेमर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस चेंज करने वाले हैं।

अगर आप नया लैपटॉप खरीदने वाले हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इनमें कई ऐसे फीचर्स हैं तो आपको बहुत पसंद आएंगे। बता दें डेल के दोनों ही लैपटॉप सेल के लिए अमेजन पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Alienware M16 और Alienware X14 R2 की कीमत

डेल के Alienware M16 और Alienware X14 R2 लैपटॉप में 9टीबी तक स्टोरेज दिया गया है। इनकी कीमत की बात करें तो Alienware M16 का प्राइस 1,84,990 रुपये है। वहीं Alienware X14 R2 को 2,06,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इन दोनों लैपटॉप को यूजर्स ऑनलाइन या ऑफलाइन सेल में माध्यम से खरीद सकते हैं। इसका डिजाइन भी बहुत शानदार है।

Alienware M16 के स्पेसिफिकेशन

Dell Alienware M16 लैपटॉप में 16 इंच के पैनल व 16:10 रेश्यो दिया गया है। इसमें QHD+ डिस्प्ले, 2560x1600 रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इसमें दो और कॉन्फिगरेशन मिलता है, जिसमें QHD+ डिस्प्ले, 240Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ डिस्प्ले (1920x1200),480Hz मिलता है। इसमें 9TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। साथ ही ये लैपटॉप डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है।

Alienware X14 R2 के स्पेसिफिकेशन

Alienware X14 R2 लैपटॉप में 14 इंच की QHD+ डिस्प्ले 2560×1600 pixels रेजोल्यूशन दिया गया है। जिसमें 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट है। डेल के इस लैपटॉप में 32GB तक के LP-DDR5 रैम और 4TB तक के PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरज मिलता है। वहीं ये लैपटॉप 13th जनरेशन इंटेल कोर i7, NVIDIA GeForce RTXTM 4060 GPU सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें बेल्ट बैटपरी बैकअप दिया गया है।

calender
13 May 2023, 12:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो