Elon Musk China visit: भारत वाली डील अब होगी चीन के साथ? चीनी PM से मिले एलन मस्क

Elon Musk China visit: एलन मस्क भारत आने वाले थे, लेकिन उन्होंने अचानक से अपना दौरा कैंसल किया और अब वो चीन पहुंच गए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Elon Musk China visit: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही भारत दौरे पर आने का ऐलान किया वो भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना का ऐलान करने वाले थे. इसके बाद उन्होंने कुछ कारण बताते हुए अपना भारत का दौरा कैंसिल कर दिया. एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे. हाल ही में एक एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें वो चीनी प्रधानमंत्री के साथ नजर आ रहे हैं. 

चीन पहुंचे एलन मस्क

एलन मस्क ने इस बात की जानकारी खुद दी है,उन्होंने एक एक्स पर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री के साथ अपनी फोटो शेर की है. मस्क की चीन के प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग से कई कयास लगने शुरू हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद अब Elon Musk टेस्ला के लिए नया मौका तलाशने  लगे हैं. हालांकि, इससे पहले वो भारत आने वाले थे, जहां पर टेस्ला को लेकर कोई डील होनी थी. 

मीटिंग में क्या बात हुई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजिंग में हुई चीनी PM से मुलाकात में एलन मस्क ने टेस्ला के डेवलपमेंट को अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापार सहयोग का एक कामयाब एग्जांपल के तौर पर देखा जा सकता है. 

फोटो किया शेयर

Elon Musk ने चीनी प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया और खुशी जाहिर की है. इस पोस्ट में उन्होंने चीन के PM के साथ एक फोटो भी शेयर करते हुए लिखा कि ''प्रधानमंत्री ली क्वियांग से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.  हम एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं, शंघाई के शुरुआती दिनों से.'' हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने किसी तरह की डील को लेकर कुछ नहीं कहा है.

calender
29 April 2024, 09:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो